#4 रोमन रेंस
रोमन रेंस अपने विरोधी के लिए इसलिए सही रहेंगे क्योंकि जैसे गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस एक स्पीयर बनाम स्पीयर मैच है वैसे ही ऐज बनाम रोमन रेंस भी हो सकता है। ये सुपर शोडाउन के लिए एक अच्छा मैच साबित होगा और इसको करने से कंपनी को हर तरह का फायदा ही होगा। ऐसे में इन दोनों को रिंग में देखना सबके लिए एक अच्छा अनुभव होगा और कंपनी उसे खोना नहीं चाहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा
#3 किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन एक हील के तौर पर कमाल कर रहे हैं। इस तरह के काम से उन्हें काफी फायदा हो रहा है और वो अपने इस किरदार से कहानियों को भी काफी फायदा पहुँचा रहे हैं। अगर ये रेसलमेनिया के बाद ऐज के खिलाफ एक कहानी करें जो समरस्लैम तक जाए तो उससे सबको फायदा होगा और ये एक अच्छा कदम होगा।
किंग कॉर्बिन ने अपने काम को इतना अच्छा कर लिया है कि हर कोई उनके काम को काफी पसंद करता है।