ऐज ने एक ऐसे समय पर एंट्री की जब किसी ने उसकी उम्मीद नहीं की थी और फैंस को बेहद बेहतरीन पल प्रदान किया। इसके बाद रॉ में रैंडी ऑर्टन ने उनकी वापसी पर रोक लगाते हुए एक ऐसा पल प्रदान किया जिसको देखकर ही फैंस हैरान हो जाएं। इसमें कुर्सी से वार करना और अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर को चोटिल करना शामिल है। इसको करने के बाद से ही इन दोनों के बीच की कहानी काफी अच्छी हो चली है क्योंकि इसमें ऐज की पत्नी बेथ फीनिक्स भी शामिल हो गई थीं। रैंडी ने उन्हें भी आरकेओ हिट किया और उसके बाद से ये कहानी सबका मनोरंजन करती आ रही है।अब रेसलमेनिया में कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में ये मुमकिन है कि ऐज इस लड़ाई के बाद एक अल्प विराम ले ताकि उनसे जुड़ी कहानी की शुरुआत हो सके। इस बीच जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये कि अगर ऐसा होता है तो क्या कोई रेसलर उन्हें चुनौती देगा या फिर इसी लड़ाई को आगे ले जाया जाएगा। कंपनी के रोस्टर में ऐसे कई रेसलर्स हैं जो ऐज के साथ एक लड़ाई लड़ना चाहेंगे और कहानी को आगे भी बढ़ाना चाहेंगे।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिएऐज अपने करियर में एक ऐसे पड़ाव पर हैं जहाँ वो नए और बेहतर रेसलर्स को और मौके दे सकते हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके संभावित विरोधियों के बारे में बात करेंगे:#5 सैथ रॉलिंसMatch that convinced me to give this ol wrasslin thing a shot. Thanks boys! https://t.co/0JFPQSimnb— Seth Rollins (@WWERollins) March 29, 2020ऐज और सैथ लगभग एक जैसी कद काठी के हैं तो ऐसे में इनके बीच एक मैच सबके लिए फायदेमंद होगा। सैथ एक सर्मन कर सकते हैं जिसमें वो ऐज को मिली चोटों को ठीक करने के लिए एक सैगमेंट कर सकते हैं। इसमें उनका हील किरदार और ग्रुप फायदेमंद होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं