#2 एजे स्टाइल्स
ऐज इस समय रैंडी तो वहीं एजे का मुकाबला अंडरटेकर से रेसलमेनिया में होने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि इसके बाद अगर ये दोनों एक दूसरे से लड़ाई करेंगे तो उससे फैंस को फायदा ही होगा। इन दोनों में एक बेहतरीन कहानी को कहने का माद्दा है और ऐसे में इनकी लड़ाई ना सिर्फ फैंस को एंटरटेनमेंट देगी बल्कि दोनों के करियर के लिए भी अच्छी रहेगी। वहीं ऐज का काम द अंडरटेकर से अच्छा होगा जो काफी खुशी की बात है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने
#1 द फीन्ड
अगर बिना टाइटल के भी कोई अपनी कहानी को अच्छा कर सकता है तो वो हैं द फीन्ड और वो लगातार लेजेंड्स पर अटैक करते आए हैं। इसमें कई हॉल ऑफ फेमर्स शामिल हैं। अगर ऐज और ये आमने सामने होंगे तो एंटरटेनमेंट वैल्यू बहुत होगी। ब्रे फायरफ्लाई फनहाउस में ऐज की गलतियों के बारे में बात कर सकते हैं जिससे ये कहानी व्यक्तिगत लेकिन बेहतरीन हो जाएगी।