सैथ रॉलिंस
साल 2012 में WWE में द शील्ड के रूप में डेब्यू करने वाले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली आज प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के चमकते हुए सितारे बन चुके हैं।
रॉलिंस को 2014 में सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ, ट्रिपल एच ने उन्हें सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में बहुत मदद की। पिछले 5 साल का उनका सफर शानदार रहा और साल 2019 में उन्हें WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव भी हासिल हुआ।
Edited by Aakanksha