पिछले हफ्ते रॉ में बिग शो ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। समोआ जो और केविन ओवेंस का साथ उन्होंने दिया। सैथ ऱॉलिंस और AOP के साथ इनकी फ्यूड चल रही है।
ESPN को दिए गए इंटरव्यू में बिग शो ने बड़ा खुलासा करते हुए रेसलमेनिया में एक अंतिम मैच की मांग की है। बिग शो ने कहा,"सभी के साथ फाइट करना एक ड्रीम होता है। मैं एक मैच और लड़ना चाहता हूं। टेम्पा में इस बार रेसलमेनिया होगा तो इसलिए भी वहां फाइट करना चाहता हूं। वहां मेरा घर है और मैच के बाद वहां ड्राइव कर जा सकता हूं।"
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 13 जनवरी, 2020
WWE टेलीविजन पर साल 2019 में बिग शो नजर नहीं आए थे। वो अपने किसी अन्य शो में व्यस्त थे। ये शो भी WWE द्वारा ही प्रोड्यूस हो रहा है। बिग शो ने अपनी वापसी पर खुशी भी जताई और लॉकर रूम की तारीफ की। रॉयल रंबल नजदीक हैं। बिग शो इस बार रॉयल रंबल मैच में जरूर शामिल होंगे। रॉ में इस समय वो हाई प्रोफाइल फ्यूड में शामिल हैं। उनकी वापसी से फैंस काफी खुश हुए है। किसी ने सोचा नहीं था कि वो वापसी कर फैंस को सरप्राइज देंगे। फिलहाल रॉयल रंबल पर बिग शो की नजरें टिकी हुई हैं।