रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड का समापन हो चुका है। शो में उम्मीद के मुताबिक रॉयल रंबल पीपीवी के लिए बिल्डअप देखने को मिला। इसके अलावा इस हफ्ते के शो में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर नज़र आए। लैसनर ने अपने सैगमेंट के दौरान आर ट्रुथ को जमकर पीटा। शो में ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स नज़र आए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
इसके अलावा रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को कई शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि फैंस को रॉ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। फिलहाल अब समय आ गया है कि इस एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डाली जाए।
तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर।
इस हफ्ते रॉ की शुरूआत रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच धमाकेदार मुकाबले से हुई
रिकोशे ने काफी कम समय में मोजो राउली को हरा दिया, इस मुकाबले के दौरान फैंस को रिकोशे के जबरदस्त मूव देखने को मिले
शार्लेट फ्लेयर ने शानदार मुकाबले में साराह लोगन को हराया, आपको बता दें कि साराह लोगन विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाली हैं
ब्रॉक लैसनर का धमाकेदार सैगमेंट, इस दौरान उन्होंने आर ट्रुथ को जमकर पीटा
मोजो राउली ने आर ट्रुथ को पिन करते हुए 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम की
बॉबी लैश्ले बनाम रुसेव के बीच दुश्मनी जारी, इस हफ्ते एक बार फिर लैश्ले ने रूसेव को मात दी
वाइकिंग रेडर्स ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया
रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान असुका ने बैकी के ऊपर ग्रीन मिस्ट से हमला कर दिया
एलिस्टर ब्लैक ने बडी मर्फी को हराया, यह शो के सबसे शानदार मुकाबले में से एक था
एरिक रोवन ने लोकल रेसलर को आसानी से हरा दिया
शो के मेन इवेंट में बिग शो, केविन ओवेंस और समोआ जो बनाम सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन के बीच ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला
