Mumbai Indians Welcomes Player With WWE Championship: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है। पिछले साल WrestleMania में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर उनके 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। मौजूदा समय में वो चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत जल्द 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने वाला है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन को खास अंदाज में इंट्रोड्यूस किया है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर रिकेल्टन को कोडी रोड्स का वर्जन बताया।
आपको बता दें मुबई इंडियंस ने रयान रिकेल्टन को 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। उनका इस बार IPL में डेब्यू होने वाला है। रिकेल्टन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उनकी तुलना कोडी रोड्स से की जा रही है। मुबई इंडियंस ने सबसे पहले रिकेल्टन को दक्षिण अफ्रीका का अमेरिकन नाईटमेयर कहा। आप सभी जानते हैं कि कोडी को इस उपनाम से बुलाया जाता है।
रयान WWE का एक वीडियो गेम भी खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने वर्चुअल रिंग में आने से पहले रोड्स को अपने कैरेक्टर के रूप में चुना। अंत में रयान ने WWE टाइटल भी पकड़ा और उन्हें प्रोटियाज नाईटमेयर कहा गया। आप इस शानदार वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स के ऊपर हुआ था हमला
Elimination Chamber इस बार टोरंटो, कनाडा में हुआ था। मेन इवेंट में जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच अपने नाम किया। उसके बाद कोडी रोड्स भी रिंग में आए। सीना ने उन्हें गले लगाया। द रॉक ने आकर रोड्स से उन्हें दिए गए ऑफर के बारे में जवाब पूछा। रोड्स ने मना कर दिया। इसके बाद सीना ने रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया। जॉन ने रोड्स का बहुत बुरा हाल किया। रॉक ने भी बेल्ट से उनके ऊपर अटैक किया। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में सीना आने वाले हैं। वहां पर कोडी रोड्स भी मौजूद रहेंगे। दोनों का आमना-सामना होना पक्का लग रहा है। जॉन का विलेन किरदार इस बार सभी को देखने को मिलेगा।