WWE सुपरस्टार बडी मर्फी (Buddy Murphy) ने थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) मौजूद हैं। ये फोटो WWE NXT के दौरान की है जिसमें एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के साथ वेस्ले ब्लैक (Wesley Blake) भी है। बडी मर्फी (Buddy Murphy) ने एक नहीं काफी सारी थ्रोबैक फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। रेसलिंग फैंस को याद होगा कि कैसे एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss), बडी मर्फी (Buddy Murphy) और वेस्ले ब्लैक (Wesley Blake) तीनों एक साथ काम करते थे।
ये भी पढ़ें: मात्र 5 महीनों में WWE दिग्गज ने अपने लुक में किया बड़ा बदलाव,47 साल की उम्र में बॉडी देखकर आप हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद
WWE सुपरस्टार्स बडी मर्फी और एलेक्सा ब्लिस की होने वाली थी शादी
WWE रेसलर एलेक्सा ब्लिस और बडी मर्फी की शादी होने वाली थी लेकिन दोनों के बीच अनबन के कारण शादी नहीं हो सकी और साल 2018 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस को पुश मिलता रहा और बडी मर्फी को टैग टीम में डाला गया।
ये भी पढ़ें: 31 साल के फेमस सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया दो बार के हॉल ऑफ फेमर से लड़ना चाहते हैं ड्रीम मैच
मेन रोस्टर में आने के बाद एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वहीं बडी मर्फी को सैथ रॉलिंस के साथ जोड़ा गया और उनका पार्टनर बनाया गया। हालांकि कुछ वक्त बाद मर्फी को अलग कर दिया गया और मर्फी को मिस्टीरियो के परिवार के साथ जोड़ा गया। दूसरी ओर WWE में एलेक्सा ब्लिस को अब द फीन्ड के साथ दिखाया जा रहा है। एलेक्सा ब्लिस ने कई बार रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया है।
खैर, बडी मर्फी और एलेक्सा ब्लिस की ये पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मर्फी को काफी टाइम से टीवी पर नहीं देखा गया है लेकिन उम्मीद है वो जल्द किसी कहानी में नजर आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।