WWE Backlash 2023 में बड़ा मैच बुक होने का दिग्गज ने खुद को दिया श्रेय, ट्विटर के जरिए दी प्रतिक्रिया 

WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और ओमोस
WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और ओमोस

Backlash 2023: WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) का बैकलैश (Backlash) 2023 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। अब ओमोस के मैनेजर MVP ने इस मैच का ऐलान होने के बाद ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, MVP ने Backlash 2023 में ओमोस का सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच बुक होने का क्रेडिट खुद को दिया है। MVP ने अपने ट्वीट में लिखा-

"मैं अपना काम अच्छे से करना जानता हूं। मैं जायंट मैन (ओमोस) को बड़े मैच दिलाता हूं।"
I am good at my job. I get the GIANT man GIANT matches.🍻 twitter.com/WWE/status/164…

बता दें, WrestleMania 39 में ओमोस को फर्स्ट टाइम एवर मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका मिला था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने ओमोस को F5 देने के बाद पिन करते हुए मैच जीता था। इस बड़ी हार के बाद ओमोस Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस को हराकर खोया हुआ मोमेंटम हासिल करना चाहेंगे। हालांकि, ओमोस के लिए इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

WWE Raw में सैथ रॉलिंस के मैच से दिग्गज हुए प्रभावित

There was a lot of “positive reception” backstage within WWE to the Seth Rollins vs. The Miz match on #WWERaw.- per @FightfulSelect https://t.co/EYqaX9EgKU

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस का द मिज़ के खिलाफ मैच देखने को मिला था। बता दें, रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने हाल ही में The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए सैथ रॉलिंस vs द मिज़ मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। बिल एप्टर ने कहा-

"Raw में द मिज़ और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था जो कि काफी शानदार था। किसी तरह का संकोच नहीं था, मूव्स के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा था और सबकुछ नैचुरल प्रो रेसलिंग मैच जैसा लगा।"

बता दें, सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 39 में लोगन पॉल को हराया था। अब वो Backlash 2023 में ओमोस को हराकर चैंपियनशिप हासिल करने पर अपना ध्यान फोकस करना चाहेंगे। देखा जाए तो Night of Champions काफी नजदीक आ चुका है और सैथ रॉलिंस का इस इवेंट में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती देना काफी शानदार साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment