पूर्व WWE चैंपियन के बाद अब इन दो सुपरस्टार्स पर भी गिरी गाज, कंपनी के चौंकाने वाले कदम से खतरे में पड़ा करियर

WWE, MVP, Tamina Snuka, Bobby Lashley,
MVP के जाने से ओमोस का WWE करियर खतरे में पड़ चुका है (Photo: WWE.com)

MVP And Tamina Snuka Removed From Internal Roster: पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बाद अब दो और सुपरस्टार्स पर गाज गिर चुकी है। खबर है कि कंपनी ने बॉबी के अलावा टमीना स्नूका (Tamina Snuka) और MVP को भी अपने इंटरनल रोस्टर से हटा दिया है। देखा जाए तो कंपनी के इस चौंकाने वाले कदम से इन दोनों का करियर खतरे में पड़ चुका है।

PW Nexus ने अपने हालिया रिपोर्ट में बताया कि MVP और टमीना स्नूका को इंटरनल रोस्टर में लिस्ट नहीं किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि अब टमीना और MVP WWE टीवी पर दिखाई नहीं देंगे। बता दें, स्नूका ने 18 महीनों से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कोई मैच नहीं लड़ा है। वो आखिरी बार 2023 में हुए विमेंस Royal Rumble मैच में दिखाई दी थीं।

वहीं, MVP की बात की जाए तो वो इंटरनल रोस्टर से हटाए जाने से पहले ओमोस के मैनेजर हुआ करते थे। उन्होंने WWE में दो सालों से कोई मैच नहीं लड़ा था और उन्हें टीवी पर दिखाई दिए 107 दिन बीत चुके हैं। बता दें, MVP इस रेसलिंग कंपनी में बॉबी लैश्ले के भी मैनजर रह चुके हैं। लैश्ले को भी इंटरनल रोस्टर से हटाया जाना हैरान करता है और वो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी को अलविदा कह सकते हैं।

MVP ने WWE के इंटरनल रोस्टर से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया के जरिए तोड़ी चुप्पी

WWE के इंटरनल रोस्टर से हटाए जाने के बाद MVP की पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें, MVP ने हाल ही में X पर सैल्यूट इमोजी पोस्ट की। इस चीज़ के जरिए उन्होंने रोस्टर का हिस्सा नहीं होने की बात काफी हद तक कंफर्म कर दी है।

MVP एक वक्त बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन के साथ हर्ट बिजनेस नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। इस फैक्शन को WWE में काफी सफलता मिली थी और यह तेजी से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गई थी। हालांकि, इसके बाद इस फैक्शन का अंत कर दिया गया था। याद दिला दें, MVP ने ओमोस के लिए बॉबी को धोखा दिया था। हालांकि, पूर्व हर्ट बिजनेस मेंबर की जायंट के साथ जोड़ी को सफलता नहीं मिली।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications