WWE में स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के सुपरस्टार जिमी उसो की गिरफ्तारी के बाद चारों तरह चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। फैंस इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जिमो उसो और उनकी पत्नी नेओमी किस हालत में हैं।आपको बता दें कि जिमो उसो की पत्नी और WWE सुपरस्टार नेओमी वन वे रोड पर गलत दिशा में गाड़ी चला रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस को गाड़ी में शराब की बदबू आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने नेओमी को कार से बाहर आने के लिए कहा।इसके बाद जिमी उसो पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे और मजबूरन अधिकारियों को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। इस बीच नेओमी ने ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं, साथ ही नेओमी ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।Yes dear we are safe and ok thank you and love y’all 😘 https://t.co/gLmTzgEKB0— Trinity Fatu (@NaomiWWE) February 15, 2019जिमी उसो की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहे कंपनी की ओर टिक गई है कि कंपनी जिमी उसो और नेओमी पर क्या एक्शन लेती है। इस बात की पूरी संभावना है कि जिमी उसो और नेओमी पर WWE संभावित कार्रवाई कर सकता है।आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जिमी उसो को गिरफ्तार किया गया हो। इससे पहले उसो साल 2013 और साल 2011 में शराब और उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।फिलहाल द उसोज़ एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द मिज और शेन मैकमैहन के खिलाफ मुकाबला करने के लिए बुक किए गए हैं लेकिन जिमी उसो की गिरफ्तारी के बाद इस मुकाबले पर खतरा मंडराने लगा है।फैंस के साथ हम भी इस बात पर नज़र रख रहे हैं कि WWE आगे क्या फैसला करता है। क्या जिमी उसो एलिमिनेशन चैंबर से बाहर होंगे या फिर भी इस मुकाबले को रद्द किया जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं