Natalya Completed 18 Years In WWE: 42 साल के दिग्गज ने हाल ही में WWE में 18 साल पूरे करते हुए इतिहास रच दिया। इसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बधाई मिल रही है। एक फैन ने अब दिग्गज से खास मांग कर दी है। बता दें, यह सुपरस्टार नटालिया (Natalya) हैं जो कि तीसरी पीढ़ी की रेसलर हैं। उनके पिता हॉल ऑफ फेमर जिम नेडहार्ट (Jim Neidhart) हैं। नटालिया ने साल 2007 में WWE जॉइन की थी और वो तभी से दुनिया की सबसे कंपनी का हिस्सा बनी हुई हैं। नटालिया WWE का सबसे ज्यादा समय तक हिस्सा रहने वाली विमेंस सुपरस्टार भी हैं।
यही नहीं, नटालिया अपने रेसलिंग करियर के दौरान 1700 से ज्यादा मैच लड़ चुकी हैं। अगर उनके WWE करियर की बात की जाए तो वो 1-1 मौके पर डिवाज और SmackDown विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। यही नहीं, उनका 1 एक मौके पर टमीना के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन भी देखने को मिल चुका है। नटालिया ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए WWE में 18 साल पूरे होने को लेकर खुशी जाहिर की। एक फैन ने इंस्टाग्राम पर इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए नटालिया को टिफनी स्ट्रैटन से WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बारे में पूछा। वहीं, दूसरे फैन ने उन्हें लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने को कहा।
आप नीचे नटालिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस का कमेंट देख सकते हैं:
क्या नटालिया एक बार फिर WWE में टॉप विमेंस चैंपियन बन पाएंगी?
जैसा कि हमने बताया कि नटालिया को कुछ फैंस WWE में टॉप विमेंस चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, दिग्गज मौजूदा समय में 42 साल की हो चुकी है और उन्हें कंपनी की तरफ से कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। इस वजह से नटालिया के एक बार फिर टॉप विमेंस चैंपियन बनने की संभावना काफी कम है। बता दें, नटालिया को हाल ही में कैंडिस लेरे के खिलाफ Speed विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। हालांकि, इस मुकाबले का टाइम लिमिट ड्रा के जरिए अंत हो गया था।