डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ये सबसे बड़ा इवेंट हैं। इस हफ्ते रॉ, स्मैकडाउन और NXT का अंतिम एपिसोड इस शो से पहले होगा। इस हफ्ते रॉ को बड़ा बनाने के लिए विमेंस डिवीजन में कुछ अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। इसका एलान पहले ही कर दिया गया है। इस हफ्ते नटालिया और असुका के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। Tomorrow night, I’ll be fighting @WWEAsuka ONE ON ONE for the first time ever on #Raw.Asuka embodies everything I love about wrestling: skill, precision, intensity, emotion, showmanship, guts and PASSION. Let’s GO. #sharpshooter v #asukalock pic.twitter.com/FUROo5EXNv— NattieByNature (@NatbyNature) November 18, 2019बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर भी इस हफ्ते एक्शन में नजर आएंगी। ये दोनों इस हफ्ते टीम बनाकर फाइट करेंगी। हालांकि इनके प्रतिद्वंदी का एलान नहीं हुआ है। अचानक से कोई भी यहां नजर आ सकता है। इस मैच में बेली और शायना बैजलर भी दखल दे सकती हैं। सर्वाइवर सीरीज में बेली, बैकी लिंच और शायना बैजलर के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा। पिछले कुछ हफ्तों से ये तीनों एक दूसरे पर अटैक कर रही हैं। इस हफ्ते अब शार्लेट फ्लेयर बैकी लिंच का साथ इसमें दे सकती हैं। ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएवैसे बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर का टैग टीम में मुकाबला काफी शानदार है। ये पहले दुश्मन रह चुकी हैं। कबुकी वॉरियर्स के साथ इनका मुकाबला अच्छा चल रहा है। नटालिया और असुका के मैच भी कोई ना कोई सुपरस्टार दखल दे सकता हैं। खैर फिलहाल शार्लेट और बैकी के खिलाफ कौन रिंग में आएगा इसका पता तो लाइव एपिसोड में ही पता चल पाएगा। लेकिन जो भी आएगा ये मैच काफी शानदार होने वाला है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं