डब्लू डब्लू ई (WWE) में आने वाले समय में काफी ज्यादा बदलाव होने वाला है। स्मैकडाउन शो फॉक्स नेटवर्क पर प्रसारित होना वाला है, जिसमें ब्रॉक लैसनर का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी से होगा । वहीं 11 अक्टूबर को ड्राफ्ट होने वाला है। जिसके बाद दोनों ब्रांड के स्टार्स में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। इन सबके अलावा अब रॉ, स्मैकडाउन और NXT की कमेंट्री टीम में भी बदलाव किया गया है, ये बदलाव अगले हफ्ते से नजर आएंगे।
WWE ने कमेंट्री टीम में हुए बदलाव को एलान करते हुए कहा है कि हॉल ऑफ़ फेमर जैरी लॉलर एक बार फिर से रॉ में वापसी करेंगे। इसके अलावा माइकल कोल और रैने यंग, कोरी ग्रेव्स अब रॉ की जगह स्मैकडाउन में नजर आएंगे। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कमेंट्री टीम में बदलाव की रिपोर्ट्स आ रही थी, जिसके बाद अब कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को SmackDown का नया चेहरा होना चाहिए
WWE के तीनों प्रीमियर शो रॉ, स्मैकडाउन और NXT में अब नई कमेंट्री टीम नजर आएगी। रॉ में अब डियो मैडिन, विक जोसेफ, जैरी लॉलर रहेंगे। स्मैकडाउन में माइकल कोल और रैने यंग का साथ कोरी ग्रेव्स देंगे। वहीं अगर बात करें NXT की तो येलो ब्रांड में मौरो रनेलो का साथ बेथ फीनिक्स और नाइजल मैक्गिनीज़ देंगे।
इस एलान के बाद कई बड़े नाम गायब हैं। पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन की कमेंट्री टीम का हिस्सा रहे टॉम फिलिप्स, बायरन सैक्सटन जैसे नाम गायब हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि ये नई कमेंट्री टीम में फैंस को कितनी पसंद आती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं