WWE Raw के बाद दिग्गज पर खतरनाक हमला, बचाने आए साथी की भी हालत हुई खराब; रिंग में मचा तहलका

WWE Raw, Rey Mysterio, New Day,
न्यू डे को सबक सिखाना काफी जरूरी है (Photo: WWE.com)

Rey Mysterio Gets Attacked: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के लिए काफी बुरा साबित हुआ। रेड ब्रांड में रे ना केवल बहुत बड़े मुकाबले में जगह बनाने से चूक गए बल्कि उनकी हालत भी खराब हो गई। बता दें, मिस्टीरियो का Raw के मेन इवेंट में लोगन पॉल (Logan Paul) से Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में आमना-सामना हुआ था। मिस्टर 619 की इस मुकाबले में परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। हालांकि, लोगन ने अंत में दिग्गज को वन लकी पंच हिट करने के बाद अपना फिनिशर देकर Elimination Chamber मैच में जगह बना ली थी।

Ad

मुकाबले के बाद रे मिस्टीरियो की निगाहें रैंप पर मौजूद लोगन पॉल पर टिकी हुई थी। उसी वक्त न्यू डे (कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स) ने आकर रे पर अटैक कर दिया और इसी के साथ शो का अंत हो गया। हालांकि, Raw के ऑफ-एयर होने के बाद भी न्यू डे ने मिस्टीरियो पर खतरनाक हमला करना जारी रखा। इसके बाद Speed चैंपियन ड्रैगन ली वहां दिग्गज को बचाने आ गए। हालांकि, रे मिस्टीरियो के साथी भी नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उनकी भी हालत खराब हो गई।

इस वजह से रिंग में मचे तहलके को रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स को आगे आना पड़ा और आखिरकार न्यू डे ने पीछे हटने का फैसला किया। हालांकि, तब तक रे मिस्टीरियो की हालत काफी खराब हो गई थी और उन्हें चेक करने के लिए बाकी LWO मेंबर्स भी रिंग में आ गए थे। अब यह देखना रोचक होगा कि मिस्टीरियो इस हमले का हील स्टार्स से किस प्रकार बदला लेने वाले हैं।

Ad

WWE में कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स को सबसे ज्यादा नफरत किया जा रहा है

कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स ने Raw के एक एपिसोड में अपने साथी बिग ई की जमकर बेइज्जती करते हुए उन्हें न्यू डे से बाहर का रास्ता दिखाया था। WWE यूनिवर्स को यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इसके बाद से ही कोफी-ज़ेवियर को फैंस से काफी नफरत मिल रही है। बता दें, हील रेसलर्स भी किंग्सटन-वुड्स द्वारा उठाए गए कदम की आलोचना करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, WWE टीवी पर न्यू डे के परिवार भी उनके खिलाफ जाते हुए दिखाई दे चुके हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications