Kofi Kingston Breaks Silence Betraying Big E: कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) की WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के साथ महीनों से अनबन देखने को मिल रही थी। इन दोनों सुपरस्टार्स के रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में न्यू डे की 10वीं सालगिरह पर अलग होने की अफवाहें थीं। बता दें, सालगिरह पर न्यू डे के तीसरे मेंबर बिग ई की वापसी हुई थी। इस दौरान कोफी-ज़ेवियर ने हील टर्न लेकर बिग ई की ना केवल धज्जियां उड़ा दी बल्कि उन्हें न्यू डे से भी बाहर कर दिया। अब किंग्सटन ने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कड़ा संदेश दिया है।अटकलें लगाई जा रही थीं कि बिग ई के वापस आने पर किंग्सटन-वुड्स मनमुटाव खत्म कर लेंगे। ऐसा हुआ भी लेकिन किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि बिग ई को न्यू डे से बाहर कर दिया जाएगा। कोफी किंग्सटन हाल ही में Battleground पॉडकास्ट पर नज़र आए जहां उन्होंने अपने साथी की धज्जियां उड़ाने और उन्हें ग्रुप से बाहर करने को लेकर बात की। कोफी ने कहा,"लोग 4-5 महीने से हमारे रिश्ते में आई दरार को देख रहे थे, बिग ई को काफी पहले वापसी कर लेनी चाहिए थी। कई लोग मुझे और ज़ेवियर वुड्स को एक-दूसरे के खिलाफ होते देखना चाहते हैं। यह चीज मुझे काफी बेकार लगी क्योंकि हम यह दिखाने की कोशिश करते हुए आए हैं कि दोस्ती कैसी होनी चाहिए।"किंग्सटन ने आगे बिग ई की इंजरी के बारे में बात करते हुए कहा,"हमने ग्रुप के लिए परिवार के साथ समय का बलिदान दिया। हमनें कई चीजें मिस कर दी क्योंकि मैं वहां ग्रुप का नाम बनाने की कोशिश कर रहा था। हां, बिग ई की गर्दन टूट गई थी। तो क्या हुआ? आप इससे ग्रुप से बड़े नहीं बन जाते हैं। लोग इस बारे में सुनना नहीं चाहते हैं लेकिन इसी से हमें नाराजगी होती है।" View this post on Instagram Instagram PostWWE में बिग ई की गर्दन कैसे टूटी थी?बिग ई ने 11 मार्च 2022 को SmackDown में कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रिज हॉलैंड-शेमस का सामना किया था। इस मुकाबले के दौरान रिज द्वारा दिए बेली टू बेली सुपलेक्स के बाद बिग ई गलत तरीके से लैंड कर गए थे। इसी वजह से उनकी गर्दन टूट गई थी। यह बिग ई का WWE में आखिरी मैच था और देखना रोचक होगा कि वो भविष्य में रिटायरमेंट से वापसी कर पाते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post