रॉ के एपिसोड में बहुत अजीब और चौंकाने वाली चीज देखने को मिली जब रे मिस्टीरियो के चेहरे पर से मास्क निकल गया। दरअसल डब्लू डब्लू ई (WWE) ने US टाइटल के लिए नम्बर वन कंटेंडर मैच बुक किया था और इस मैच में यह बड़ा शॉक देखने को मिला। WWE ने थोड़े समय पहले रॉ के लिए 5 मैन गौंटलेट मैच की घोषणा कर दी थी। गौंटलेट मैच की शुरुआत सिजेरो और मिस्टीरियो के बीच मुकाबले से हुई। मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा और दोनों ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।Out with @SamiZayn, in with @AndradeCienWWE! #Raw #GauntletMatch pic.twitter.com/oHfBrHwITX— WWE (@WWE) July 30, 2019इस लंबे मुकाबले का अंत मिस्टीरियो ने सिजेरो को पिन करके किया। इसके बाद सैमी जेन की एंट्री हुई और वह भी जल्दी हार गए। मैच के चौथे प्रतिद्वंद्वी के रूप में एंड्राडे ने एंट्री की और आते ही मिस्टीरियो पर अटैक करना शुरू कर दिया।यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगेएंड्राडे और मिस्टीरियो के मुकाबले में कई मौकों पर अच्छे मूव्स देखने को मिले। मैच के अंत में एंड्राडे ने अपना फिनिशर लगाकर मैच में जीत हासिल की। इसके बाद भी उन्होंने 'मास्टर ऑफ 619' पर अटैक करना जारी रखा। एक मौके पर एंड्राडे ने बहुत ज्यादा चौंकाने वाली हरकत की। एंड्राडे ने अटैक के दौरान रे मिस्टीरियो का मास्क फाड़ने की कोशिश की और वह काफी हद तक सफल भी हो गए थे। रे मिस्टीरियो का चेहरा साफ दिख रहा था। रे ने अपने चेहरे पर हाथ लगा लिया था। इस दौरान वहां रिकोशे ने एंट्री की और रे मिस्टीरियो को बचाया और एंड्राडे के साथ अंतिम गौंटलेट मैच की शुरुआत की। रिकोशे ने मिस्टीरियो को बचा लिया वरना आज एंड्राडे पूरी तरह मास्क फाड़ देते।दरअसल मैक्सिको के रैसलर मास्क पहनकर रैसलिंग करते हैं। रे मिस्टीरियो, सिनकारा, कलिस्टो इसका उदाहरण है। और किसी मैक्सिकन रैसलर का मास्क उतारने का मतलब उसकी बेइज्जती करना होता है।Pure DISRESPECT from @AndradeCienWWE...He's got ONE MORE opponent to deal with! #RAW #GauntletMatch pic.twitter.com/TgHpKweILt— WWE (@WWE) July 30, 2019हालांकि ये देखकर साफ पता चल रहा है कि WWE रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच समरस्लैम में एक मास्क vs हेयर मैच प्लान कर रही है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में WWE किस प्रकार से इस फ़्यूड कि शुरुआत करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं