New Zealand Cricketer Fan of John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के मुरीद सिर्फ रेसलिंग में ही हों, ऐसा नहीं है। हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक न्यूजीलैंड क्रिकेट स्टार ने बताया कि वह जॉन सीना के बहुत बड़े फैन हैं। इस खिलाड़ी ने और भी कई बातें की, जिसमें उन्होंने WWE दिग्गज जॉन सीना के थीम सॉन्ग पर ग्राउंड में एंट्री करने वाली बात को भी साझा किया।न्यूजीलैंड क्रिकेट के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने बताया कि जॉन सीना उनके पसंदीदा WWE रेसलर हैं। उन्होंने इसी वीडियो में बताया कि कैसे एक बार वह सीना के थीम सॉन्ग पर ग्राउंड में आए थे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था, जब खुद जॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी फोटो बिना किसी कैप्शन के साझा की थी। उन्होंने वीडियो में खुलासा करते हुए कहा,"मैं हमेशा से ही जॉन सीना का बड़ा फैन रहा हूं। मैंने बड़े होते हुए WWE को देखा है और वह मेरे पसंदीदा सुपरस्टार हैं। [जॉन सीना की सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा] यह शायद एक गलती थी या शायद एकदम से चांस मिल गया। हमारे मीडिया के साथी, नहीं मीडिया का साथी नहीं, उस समय के डीजे को मालूम होगा कि मैं जिम में हूं, या ऐसा कुछ हुआ होगा। उसके बाद मेरे क्रू कट बाल किए गए, जो कि जॉन सीना के हेयरस्टाइल से काफी मिलता जुलता है। मुझे लगता है कि जब मैं ग्राउंड के लिए बाहर जा रहा था तो उन्होंने यह फैसला लिया होगा कि वह जॉन सीना का WWE एंट्रेंस सॉन्ग बजाएंगे।"ग्लेन ने आगे कहा,"मुझे लगा कि मैं इसपर ध्यान नहीं दूंगा और नॉर्मल तरीके से ही चलूंगा। जब जॉन सीना WWE में बाहर आते हैं, तो वह जिस तरह से आते हैं मैं भी उसी तरह से बाहर की तरफ आया, जब सॉन्ग लाइव बज रहा था। उन्हें किसी तरह से इसका पता चल गया और जॉन इसे शेयर कर बैठे। उन्होंने इसको सोशल मीडिया पर बिना कैप्शन के पोस्ट कर दिया, ताकि लोग अपने हिसाब से उसका मतलब निकाल सकें। यह हैरान करने वाली बात है कि यह पल इतना ज्यादा पसंद किया गया।"WWE दिग्गज जॉन सीना ने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर की फोटो की साझाWWE दिग्गज जॉन सीना ने कुछ साल पहले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स की फोटो साझा करके सभी को चौंका दिया था। उन्होंने इसका कोई कैप्शन नहीं दिया था। यह बात कई फैंस को हैरान कर सकती है। View this post on Instagram Instagram Post