WWE की शुरुआत से लेकर अभी तक प्रो रेसलिंग फैंस को इस कंपनी की रिंग में बहुत सी शादियां देखने को मिली है और इनमें से अधिकतर शादियां स्टोरीलाइन का हिस्सा थी। हाल ही में बॉबी लैश्ले और लाना के बीच भी इस प्रकार की स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। इन सभी स्टोरीलाइन का उद्देश्य केवल फैंस का मनोरंजन करना होता है ताकि प्रो रेसलिंग फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रहे और इस वजह से कंपनी बहुत सी अच्छी स्टोरीलाइन का निर्माण भी कर रही है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कई बार शादी कर चुके हैं
इस आर्टिकल में हम उन 3 ऑन-स्क्रीन मैरिज के बारें में बात करेंगे जो वास्तविक थीं और 3 ऑन-स्क्रीन मैरिज जो स्टोरीलाइन का हिस्सा थी।
6- लाना और रुसेव की ऑन-स्क्रीन शादी असली थी
लाना और रुसेव दोनों ही ने एक साथ NXT ब्रांड ज्वाइन किया था। यह रेसलर्स 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और मेन रोस्टर में आने के बाद इन्होंने बहुत सी स्टोरीलाइन में एक-साथ मिलकर काम किया था।
कुछ साल पहले जब लाना और डॉल्फ जिगलर एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे तब लाना एवं रुसेव ने ऑफ स्क्रीन सगाई कर ली थी। इन दोनों रेसलर्स ने 2016 में ऑन-स्क्रीन शादी कर ली थी और इस दौरान रुसेव पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे।
5- WWE स्टार डेनियल ब्रायन और एजे ली की शादी नकली थी
2012 में डेनियल ब्रायन और एजे ली एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे। 2012 में रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में डेनियल और एजे ली के बीच शादी होने वाली थी लेकिन इस शादी के अंत में एजे ली ने डेनियल से शादी करने से मना कर दिया था क्योंकि एजे ली किसी और सुपरस्टार शादी करना चाहती थी। इसके बाद विंस मैकमैहन ने एजे ली को रॉ ब्रांड की जनरल मैनेजर बना दिया था।