WWE की शुरुआत से लेकर अभी तक प्रो रेसलिंग फैंस को इस कंपनी की रिंग में बहुत सी शादियां देखने को मिली है और इनमें से अधिकतर शादियां स्टोरीलाइन का हिस्सा थी। हाल ही में बॉबी लैश्ले और लाना के बीच भी इस प्रकार की स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। इन सभी स्टोरीलाइन का उद्देश्य केवल फैंस का मनोरंजन करना होता है ताकि प्रो रेसलिंग फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रहे और इस वजह से कंपनी बहुत सी अच्छी स्टोरीलाइन का निर्माण भी कर रही है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कई बार शादी कर चुके हैं इस आर्टिकल में हम उन 3 ऑन-स्क्रीन मैरिज के बारें में बात करेंगे जो वास्तविक थीं और 3 ऑन-स्क्रीन मैरिज जो स्टोरीलाइन का हिस्सा थी।6- लाना और रुसेव की ऑन-स्क्रीन शादी असली थीलाना और रुसेव दोनों ही ने एक साथ NXT ब्रांड ज्वाइन किया था। यह रेसलर्स 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और मेन रोस्टर में आने के बाद इन्होंने बहुत सी स्टोरीलाइन में एक-साथ मिलकर काम किया था। View this post on Instagram Follow your own path no matter what people think & create the life you always imagined !!! 2 more hours till the mid season finale of #TotalDivas on E! 9/8c @rusevig ❤ #dress & #suit by @Oliazavozina 💛😍 what does your dream wedding look like ?👀 A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Jan 25, 2017 at 4:11pm PSTकुछ साल पहले जब लाना और डॉल्फ जिगलर एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे तब लाना एवं रुसेव ने ऑफ स्क्रीन सगाई कर ली थी। इन दोनों रेसलर्स ने 2016 में ऑन-स्क्रीन शादी कर ली थी और इस दौरान रुसेव पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे। View this post on Instagram Omg is that #Rusev behind me ⬇️???? You can now call him @tobemiro !!! Who wants to see him do more TikToks ??? TikTok @ thelanawwe3 A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Jun 30, 2020 at 6:44pm PDT5- WWE स्टार डेनियल ब्रायन और एजे ली की शादी नकली थी2012 में डेनियल ब्रायन और एजे ली एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे। 2012 में रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में डेनियल और एजे ली के बीच शादी होने वाली थी लेकिन इस शादी के अंत में एजे ली ने डेनियल से शादी करने से मना कर दिया था क्योंकि एजे ली किसी और सुपरस्टार शादी करना चाहती थी। इसके बाद विंस मैकमैहन ने एजे ली को रॉ ब्रांड की जनरल मैनेजर बना दिया था।