रोमन रेंस को AEW में देखने की ख्वाहिश रखने वाले रेसलिंग दिग्गज ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताया

Ankit
WWE रेसलर रोमन रेंस
WWE रेसलर रोमन रेंस

पूर्व AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने हाल ही में शनिवार रात स्पेशल में दस्तक दी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो रिटायरमेंट के बाद क्या करने वाले हैं। हालांकि क्रिस जैरिको ने ये नहीं बताया कि वो कब तक रिंग में काम करते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो शायद कमेंट्री टीम का हिस्सा बने या फिर सलाहकार बनना पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें-रोमन रेंस की 'बहन' को किया गया WWE से सस्पेंड और क्या सुपरस्टार को दिया गया मैच से पहले ज़हर?

मुझे नहीं पता कि मैं कब रिटायर होने वाला हूं। मैं लेकिन कमेंट्री या सलाहकार का रोल निभा सकता हूं। मैं वाइस प्रेसिंडेट या फिर राइटर नहीं बनना चाहता हूं। मैं कमेंट्री और सलाहकार इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि ये मैं 77 की उम्र में भी कर सकता हूं। साथ ही मैं शनिवार नाइट स्पेशल के साथ साथ टॉक इज जैरिको जैसे मजेदार काम करता रहूंगा।

AEW के दिग्गज क्रिस जैरिको साल 2015 में रिटायर होने वाले थे

शनिवार नाइट स्पेशल में क्रिस जैरिको ने बताया कि वो साल 2015 में रिटायर होने का मन बना चुके थे।

मैं काफी साल पहले रिटायर होने का मन बना चुका था। साल 2015 मैं सिर्फ WWE के हाउस शो कर रहा था। उस वक्त मैंने सोचा था कि रिटायर हो जाना चाहिए लेकिन फिर मैंने देखा कि बिना किसी दबाव के हाउस शो कर रहा हूं। जिसके बाद मैंने अपना फैसला बदल दिया।

AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने बताया कि केविन ओवेंस उनके लिए कितनी चीज़ें बदल दी थी। उनके साथ काम करने में काफी कुछ सीखने को मिला है।

मैंने वापसी की और केविन ओवेंस से मिला, उनके साथ तालमेल काफी अच्छा रहा था। मैंने देखा कि वो बिल्कुल मेरी तरह है। वो कभी कुछ ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं लेकिन वो काम बहुत मेहनत और लगन से करते हैं।

ये भी पढ़ें-WWE SummerSlam 2020: 5 तरीकों से डॉमिनिक अपने पहले मैच में सैथ रॉलिंस को हरा सकते हैं

क्रिस जैरिको ने WWE का साथ छोड़ AEW का हाथ थाम लिया है। क्रिस जैरिको AEW के पहले चैंपियन बने थे। क्रिस जैरिको ने हाल ही में बोला था कि वो रोमन रेंस जैसे दिग्गज को AEW में देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now