WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने अपने पुराने दोस्त शेमस (Sheamus) को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं। मैकइंटायर ने ये चीजें दोनों के स्मैकडाउन (SmackDown) में फेस टू फेस आने के बाद कही हैं। शेमस, रिज हॉलैंड (Ridge Holland) और बच (Butch) के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच में द न्यू डे (The New Day) के लिए मैकइंटायर मिस्ट्री पार्टनर के रूप में पहुंचे थे। स्कॉटिश वारियर ने हॉलैंड को ग्लास्गो किस और क्लेमोर किक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।मेन इवेंट के बाद मैकइंटायर ने मेगन मोरैंट के साथ टॉकिंग स्मैक में बात की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी एंट्री के दौरान शेमस का रिएक्शन काफी पसंद आया। पूर्व WWE चैंपियन इस फोटो को फ्रेम कराके रखना चाहते हैं।उन्होंने कहा, शेमस का चेहरा देखने की लायक था। उनका चेहरा बड़ा, भद्दा और बेहद खराब लग रहा था। मैं इस फोटो फ्रेम कराने जा रहा हूं। उनका वह रिएक्शन मेरी आंखों के सामने ही रहेगा।ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच दोस्ती और फिउड का रहा है लंबा इतिहासA Kenny For Your Thoughts@IWCkilledKennyThe fact that Sheamus and Drew McIntyre’s friendship blurs the lines of babyface and heel is so cool.845The fact that Sheamus and Drew McIntyre’s friendship blurs the lines of babyface and heel is so cool. https://t.co/bb33xwoYH4थंडरडोम एरा में ड्रू मैकइंटायर ने कंपनी को RAW में WWE चैंपियन के रूप में संभाला था। उन्होंने WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए यह टाइटल हासिल किया था। 2020 के आखिर में शेमस और ड्रू साथ काम करने लगे और दोनों RAW में काफी प्रभावी साबित होने लगे। हालांकि, यह स्टेबल बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाया क्योंकि 44 वर्षीय रेसलर ने अपने साथी के साथ गद्दारी कर दी थी।दोनों WWE Fastlane में भिड़े थे जहां नो होल्ड बार मुकाबले में मैकइंटायर ने शेमस को बुरी तरह हराया था। इसके बाद मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले का सामना करने का मौका मिला था। यह देखना दिलचस्प होगा कि अब कंपनी में मैकइंटायर का भविष्य क्या है। क्या फैंस को उनके और शेमस के बीच भविष्य में कोई मुकाबला देखने को मिलने वाला है या फिर कंपनी ने उनके लिए कोई और बड़ा प्लान तैयार कर रखा है। वैसे मैकइंटायर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर की है जिससे कि वह WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन सकें। यही कारण है कि जल्द ही वह रिकोशे के साथ फिउड में दिख सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।