WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने किया अपने कॉन्ट्रैक्ट पर खुलासा, जानिए कितने मैच अभी बाकी है?

Ankit
WWE
WWE

रेसलिंग की दुनिया में गोल्डबर्ग का बड़ा नाम हैं, WWE का हिस्सा बनने से पहले उन्होंने WCW में 173 मैच लगातार जीते थे लेकिन WWE द्वारा कंपनी को खरीदने के बाद ये रिकॉर्ड इस कंपनी में शामिल हो गया।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी

WWE में गोल्डबर्ग ने दो बार यूनिवर्सल टाइटल को जीता है। सबसे पहले उन्होंने साल 2017 में फास्टलेन में केविन ओवेंस को हराया। हालांकि रेसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हरा दिया और गोल्डबर्ग ने टाइटल गंवाते हुए WWE से ब्रेक लिया।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो SummerSlam 2020 में चैंपियनशिप हार सकते हैं

गोल्डबर्ग ने दूसरी बार WWE में यूनिवर्सल टाइटल को इस साल सुपर शो डाउन में जीता था । जिसके बाद रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के खिलाफ गोल्डबर्ग को टाइटल डिफेंड करना था। हालांकि रोमन रेंस ने ग्रैंड स्टेज के मैच से पहले अपना नाम वापस लिया और गोल्डबर्ग का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

WWE में कैसा होगा फ्यूचर?

The Pop Culture Show में गोल्डबर्ग ने दस्तक दी और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने WWE में अपने स्टेटस और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी दी।

मैं WWE के साथ इस वक्त दो साल के कॉन्ट्रैक्ट में हूं यानी 2022 और 23। मैरे दो मैच हर साल होंगे। मैंने इस साल रेसलमेनिया में मैच लड़ लिया है। फिलहाल अभी सारे काम रुके हुए हैं। मेरा WWE के साथ समझोता हुआ है। मैं 53 साल का हो गया हूं लेकिन फिर भी सब कुछ कर सकता हूं।

गौरतलब है कि गोल्डबर्ग इस साल दो मुकाबले लड़ चुके हैं, जैसा कि गोल्डबर्ग ने बताया कि वो साल के दो मैच लड़ेंगे उस हिसाब से फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच हो चुके हैं और तभी से वो गायब है।

कुछ वक्त पहले पिछले साल गोल्डबर्ग से समरस्लैम में लड़ने वाले डॉल्फ जिगलर ने उनसे रीमैच की मांग की थी। हालांकि इस साल के मैच को पूरे हो चुके हैं। बता दें कि गोल्डबर्ग और डॉल्फ कि दुश्मनी का आगाज कैसे हुआ था। दरअसल, पिछले साल सऊदी अरब में हुए सुपर शो डाउन में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच बुक किया। माना जा रहा था कि ये मैच ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम होगा लेकिन इस मैच को इतिहास का सबसे बेकार मैच घोषित किया गया। गोल्डबर्ग को सिर में चोट आई जबकि टेकर भी अपने मूव्स लगा नहीं पाए। इसके बाद डॉल्फ और गोल्डबर्ग की दुश्मनी शुरु और बिल गोल्डबर्ग ने पिछले साल समरस्लैम में डॉल्फ को हरा कर एक किस्सा खत्म किया।