WWE NXT में लड़ने के बाद मैट रिडल को WWE स्मैकडाउन में भेज दिया गया था, जिसका ऐलान खुद WWE के दिग्गज कर्ट एंगल ने किया था। लगभग दो हफ्ते हो गए हैं लेकिन रिडल का WWE मेन रोस्टर में मैच देखने को नहीं मिला है। अब मैट रिडल के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और वो अगले हफ्ते स्मैकडाउन में एंट्री करेंगे जिसका ऐलान हो गया है। BROOOOOOOOOOO@SuperKingofBros is coming to #SmackDown NEXT WEEK! pic.twitter.com/B0n7oiYYcF— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 13, 2020मैट रिडल ने अपने आखिरी NXT मैच में केज में फाइट लड़ी थी जिसमें WWE दिग्गज कर्ट एंगल गेस्ट रेफरी थे। मैट रिडल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जीत उनके हाथ नहीं लग पाई।OH MY BRO. 🤯 #WWENXT #FightPit @SuperKingofBros pic.twitter.com/GBrHpasSEc— WWE NXT (@WWENXT) May 28, 2020क्यों बने WWE में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन?दरअसल, मैट रिडल का भी MMA करियर रहा है और ब्रॉक लैसनर के MMA करियर के बारे में सभी फैंस जानते हैं। मैट रिडल ने काफी बार बोला था कि वो ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं। इसके अलावा लैसनर पर बार बार तंज कसते रहे। ब्रॉक ने पहले मैच से इंकार किया जबकि ये तक साफ कर दिया कि वो WWE में कभी मैट रिडल के साथ रिंग शेयर नहीं करेंगे। वहीं मैट रिडल दिग्गज गोल्डबर्ग की भी कई बार उनके मैच के बाद चुटकी ले चुके हैं।मैट रिडल की एंट्री काफी खास है क्योंकि वो चप्पल पहनकर आते हैं और नंगे पैर लड़ते हैं। WWE में मैट रिडल MMA की यादें ताजा करते हैं। मैट की रेसलिंग स्किल्स काफी दमदार हैं और उन्होंने उसको साबित भी किया है। रॉयल रंबल 2020 में मैट ने एंट्री तो की थी लेकिन जल्द ही किंग कॉर्बिन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। खैर, अगले हफ्ते मैट रिडल का स्मैकडाउन में डेब्यू हो जाएगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि उनका पहला मैच किसके खिलाफ होगा, क्या ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की वापसी होने वाली है।या फिर कंपनी किसी छोटे सुपरस्टार के खिलाफ रिडल का मैच बुक करता है।