WWE के पूर्व दिग्गज ने बताया कि क्यों रोमन रेंस को  फैंस अच्छा रिक्शन नहीं देते थे, लैश्ले से की तुलना

Ankit
WWE
WWE

WWE में इस वक्त रोमन रेंस सबसे चेहरा है लेकिन फैंस की तरफ से उन्हें अच्छा सपोर्ट नहीं मिलता है। अब रेसलिंग के दिग्गज जिम रॉस से अपने पोडकास्ट में कुछ बातें कहीं और बताया है कि क्योंक बॉबी लैश्ले को ECW चैंपियनशिप जीतने के बाद फैंस की तरफ से अच्छा रिएक्शन नहीं मिला था। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वैसा ही कुछ रोमन रेंस के साथ हो रहा है। बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के साथ एक जैसा ही होता हुआ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 24 अगस्त, 2020

दिग्गज जिम रॉस ने बताया कि फैंस और पॉल हेमन चाहते थे कि सीएम पंक और RVD में से कोई एक ECW चैंपियन बने लेकिन बॉबी लैश्ले को इसके लिए चुना गया और वो ब्रांड के फेस बने। जिसके बाद लैश्ले को फैंस का अच्छा रिएक्शन नहीं मिला। लैश्ले को इसलिए पुश दिया गया क्योंकि वो विंस मैकमैहन के रेसलर जैसे लग रहे थे। शायद इसलिए उन्हें इतना अच्छा रिएक्शन नहीं मिला।रेसलिंग दिग्गज जिम रॉस ने कहा कि ECW में बॉबी लैश्ले और अभी के रोमन रेंस में काफी सारी समानताएं हैं जिसके कारण फैंस अच्छा रिएक्शन नहीं देते हैं.

बॉबी उस वक्त काफी मुश्किल पॉजिशन में थे जबकि रोमन रेंस भी अब बुक है। मेरे हिसाब से रेसलर को तब नेगेटिन चीजें मिलती है जब उसके पास कुछ गलत करने को नहीं होता है। उस वक्त रेसलर को नेगेटिन बनाने पर मजबूर किया जाता। हम वो चीज़ करते हैं जो लोग देखने नहीं चाहते हैं। जिसके कारण इतनी नफरत मिलती है।

WWE समरस्लैम में की रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी

WWE के फेस रोमन रेंस से इस हफ्ते हुई समरस्लैम में वापसी करते हुए फैंस को चौंका दिया। वापसी करते हुए रोमन रेंस ने सबसे पहले फीन्ड को स्पीयर दिया और इसके बाद उनको मारना शुरू किया। इसके बाद रिंग के बाहर जाकर उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर दिया था और फिर स्टील चेयर से उनके ऊपर जबरदस्त अटैक करना शुरू कर दिया था। रोमन रेंस ने एक बार फिर अपना ध्यान द फीन्ड के ऊपर लगाया और रिंग में जाकर उन्हें खतरनाक स्पीयर दिया।

यह भी पढ़ें: SummerSlam के बाद पहली WWE Raw देखकर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाला गुस्सा

अब Payback पीपीवी में द फीन्ड (ब्रे वायट), ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है और यह मुकाबला एक नो होल्ड्स बार्ड मैच भी होगा।