WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने डीन एम्ब्रोज की पत्नी पर दिया बड़ा बयान, पॉल हेमन भी पीछे नहीं रहे

Ankit
WWE
WWE

WWE के फैंस के बीच काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज (जॉन मोक्सली) की पत्नी रैने यंग जो WWE में बतौर एनाउंसर, इंटरव्यूअर, और स्पेशल कंट्रिब्यूटर में काम करती थी वो अब कंपनी को छोड़ रही है। फिलहाल अभी तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है लेकिन जिस तरह बाकी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है उससे साफ हो रहा है कि रैने यंग अब अलविदा बोलने वाली है।

अब WWE के हॉल ऑफ फेमर और NXT ब्रांड के सीनियर प्रोड्यूसर ने काफी सारे मुद्दों लेकर बात की जिसमें रैने यंग के WWE को छोड़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि ट्रिपल एच ने साफ शब्दों में नहीं कहा कि रैने यंग छोड़ने वाली है लेकिन कंपनी में उने योगदान को याद किया।

मैं अभी रैने यंग के स्टेटस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं, उनकी डील उनके मुताबिक है। रैने यंग ने WWE में काफी अच्छा काम किया है। मैंने खुद उनके साथ काम किया और मुझे उनका काम पसंद हैं। उन्हें पता था कि वो क्या काम कर रही हैं और उसको पसंद करती थी। अब उनके ऊपर है कि वो आगे क्या करना चाहती हैं लेकिन इस कंपनी के लिए उनका योगदान काफी अच्छा रहा।

ट्रिपल एच के अलावा ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट और पूर्व रॉ के एग्जीक्यूटिन डायरेक्टर पॉल हेमन ने रैने यंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है

मैरे जैसे कई लोग ये खबर सुन रहे हैं कि WWE को छोड़ रैने यंग कहीं और जाने वाली हैं। रैने यंग कमाल का काम करती थी उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला। मुझे उनके साथ स्क्रीन को शेयर करने का भी मौका मिला था। उम्मीद करता हूं कि वो अगर जा रही हैं और जहां भी जाए उन्हें कामयाबी हाथ लगे।

WWE में कैसा था रैने यंग करियर

साल 2012 में रैने यंग ने WWE में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, 8 साल का बहुत अच्छा करियर उनका रहा है। WWE में कई रोल रैने यंग ने निभाए हैं जैसे बैकस्टेज इंटरव्यूअर, पीपीवी और कई शो उन्होंने होस्ट अभी तक किए है। फुल टाइम कमेंट्री करने वाली वो पहली विमेंस WWE में रही हैं।

ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए

रैने यंग हाल ही में कोरोना पॉजिटिव भी पाई गई थीं। अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी उन्होंने दी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उनका शो रद्द हो गया है क्योंकि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। अब माना जा रहा है कि रैने यंग AEW में जा सकती है जहां उनके पति डीन एम्ब्रोज हैं.