तो इसलिए अपने किरदार को गंभीरता से लेते थे अंडरटेकर, WWE दिग्गज ने खोला राज़

Ankit
WWE
WWE

WWE समेत रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर काफी बड़ा नाम है। अब रेसलमेनिया 36 के बाद अंडरटेकर ने संन्यास ले लिया है। हालांकि उनकी डॉक्यूमेंट्री लास्ट राइड में एक चीज़ बताई जा रही थी कि WWE के दरवाजें आज भी डैडमैन के लिए खुले हैं।

Ad

WWE दिग्गज अंडरटेकर अपने किरदार को लेकर काफी गंभीर थे

द अंडरटेकर ने हाल ही में बार स्टूल स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू किया और WWE 2k बैटल ग्राउंड वीडियो गेम को प्रमोट किया। इंटरव्यू के दौरान द अंडरटेकर ने अपने किरदार को बचाने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि वो अपने कैरेक्टर को लेकर कितने गंभीर थे।

मैं अपने किरदार को काफी प्रोटेक्ट करता था जिसके लिए मुझे काफी तारीफें मिली हैं। मुझे लगता था कि मैं अपने सपने के साथ हूं और मुझे उसके लिए तारीफ मिलती थी। मैंने हमेशा अपने लिए काम किया है, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं अपना काम करता हूं।
Ad

इसी के साथ द अंडरटेकर ने द रॉक का मजाक बनाया। हालांकि ये तब की बातों लेकर जब रॉक फिल्मों में नहीं थे। हालांकि उन्हें बार बार बस अपने किरदार को प्रोटेक्ट करने की बात बोली।

मैं अपना सपना सच कर रहा था जिसको मैंने हमेशा से देखा। मैं इसी कारण अपना काम कर रहा था। मैं उस तरह का इंसान नहीं था जो सोशल मीडिया पर चीज़ें पोस्ट करें या फिर वहां से बचा रहे। मैं इंटरनेट से ज्यादा टीवी पर अपने किरदार में रहना पसंद करता था।
Ad
मैं समझता हूं कि हम लोग स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में हैं, सभी का काम होता है कि अपना बेस्ट दें और सही तरीकों से काम करें। मैं हमेशा चाहता था कि मुझे लोग अपने दिमाग में रखे। चाहे बुरा या फिर अच्छा। ये एक पिक्चर का पार्ट हैं कि लोग आपको कैसे याद करते हैं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ऐसी बातें करुंगा और WWE 2k बैटलग्राउंड को प्रमोट करुंगा।

अंडरटेकर ने अपन संन्यास ले लिया है उन्होंने रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था। जिसमें अंडरटेकर ने रेसलमेनिया की 25वीं जीत दर्ज की थी। अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में 27 मैच लड़े हैं जबकि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने इन्हें हराया है। अंडरटेकर ने 30 सालों से WWE के लिए काम किया है। भले ही टेकर रिटायर हो गए हैं लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं।

ये भी पढ़ें: SmackDown में 141 किलो के तगड़े रेसलर के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ, कपड़े फाड़ने से आई मुसीबत

Quick Links

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications