WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स है और इसकी तैयारियों में अब क्रिएटिव टीम ध्यान दे रहा है। ये पीपीवी अगले महीने 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) को होने वाला है। रेसलमेनिया, मनी इन द बैंक, रॉ, स्मैकडाउन और NXT की तरह इसका भी आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में होगा। हालांकि कुछ मुकाबलों का WWE ने अभी से ऐलान कर दिया है।WWE एक्सट्रीम रूल्स के लिए किस किस मैच का हुआ ऐलान?WWE में साशा बैंक्स उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो टाइटल की सही हकदार हैं। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने अब असुका का चैलेंज स्वीकार कर लिया है और वो अब टाइटल पिक्चर में शामिल हो गई हैं। काफी समय से साशा बैंक्स टाइटल की मांग कर रही थी लेकिन अब जाकर उनके मैच मिला। पहले ऐसा लग रहा था कि वो बेली को चैलेंज करेंगी लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी हैं।"You are not the BOSS of me. I ACCEPT."Are we getting @WWEAsuka vs. @SashaBanksWWE at #ExtremeRules for the #WWERaw #WomensTitle?! pic.twitter.com/3Stui3VwVF— WWE Universe (@WWEUniverse) June 23, 2020इसके अलावा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और उनके पुराने साथी डॉल्फ जिगलर के बीच भी टाइटल मैच बुक कर दिया गया है। दरअसल, Raw की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने की और उन्होंने पिछले हफ्ते हुए टाइटल मैच के बारे में बात की। इस दौरान डॉल्फ ज़िगलर की चौंकाने वाली एंट्री हुई। इसके बाद उन्होंने कहा कि ड्रू उनकी वजह से ही WWE चैंपियन बने हैं। इसके अलावा बताया गया कि एजे स्टाइल्स की जगह डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड रॉ का हिस्सा बने हैं। खैर, इस दौरान ज़िगलर ने अपनी शानदार प्रोमो स्किल्स दर्शायी और ड्रू को WWE टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया। ड्रू ने इस चैलेंज को स्वीकार किया। IT'S OFFICIAL.At #ExtremeRules, @DMcIntyreWWE will defend his #WWEChampionship against #WWERaw's newest acquisition @HEELZiggler! pic.twitter.com/sDcgw3tFYM— WWE (@WWE) June 23, 2020खैर, WWE एक्सट्रीम रूल्स में अभी वक्त हैं लेकिन शो की हिट करने में कंपनी पूरी दम लगा देगी। अभी फिलहाल 2 मुकाबलों का ऐलान हुआ लेकिन आने वाले समय में मैच कार्ड काफी बड़ा हो जाएगा। देखना होगा कि रॉ और स्मैकडाउन में इस पीपीवी को लेकर कैसे कहानी आगे बढ़ती है।