WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का अंत हो गया और इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक मैच रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ। ये मैच आई Vs आई था जिसमें रे मिस्टीरियो को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या रे मिस्टीरियो मे अपनी आंख गंवा दी है।WWE ने अब रे मिस्टीरियो के आंख पर अपडेट दिया है और बताया है कि मैच के बाद उन्हें तुरंत ही मेडिकली ट्रीटमेंट दिया गया था। बताया जा रहा है कि मिस्टीरियो की हालत ठीक है और वो आंख से देख सकते हैं।UPDATE: @reymysterio was rushed to a local medical facility to be treated for a potential globe luxation following the #EyeForAnEye Match against @WWERollins at #ExtremeRules. https://t.co/YXoSjacnf5— WWE (@WWE) July 20, 2020Bet you've never seen someone more horrified to win a match...#EyeForAnEye mission accomplished by @WWERollins. #ExtremeRules pic.twitter.com/eNVxDv0gLv— WWE (@WWE) July 20, 2020WWE के इस घातक मैच में क्या हुआ?WWE एक्सट्रीम रूल्स में हुए मैच में रे मिस्टीरियो ने पीछे से सबसे पहले सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। सैथ रॉलिंस ने लेकिन ज्यादा देर तक मिस्टीरियो को आगे नहीं रहने दिया। सैथ ने स्टील रॉड से मारना चाहा, लेकिन मिस्टीरियो ने खुद को बचाया।सैथ रॉलिंस लगातार रे मिस्टीरियो की आंख पर अटैक करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन रे ने खुद को बचाया हुआ है। एक वक्त रे मिस्टीरियो ने जबरदस्त वापसी करते रॉलिंस पर बढ़त बनाई। हालांकि किसी तरह रॉलिंस ने अपनी आंख को बचा लिया। यही नहीं मिस्टीरियो ने रॉलिंस की आंख पर केंडो स्टिक से जबरदस्त अटैक किया और फिर 619 मूव लगा दिया था।इसके बाद मिस्टीरियो ने रॉलिंस की आंख को स्टील स्टेप्स पर मार था, लेकिन रॉलिंस ने लो ब्लो देकर खुद को बचा लिया था। रॉलिंस ने मिस्टीरियो को कर्ब स्टॉम्प दे दिया और उनकी आंख को स्टील स्टेप्स के सहारे चोटिल कर दिया था और मैच को जीत लिया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस की तबियत भी खराब दिखी क्योंकि वो रिंग के बाहर उल्टी करते दिखाई दिए।खैर, रॉलिंस ने ये मैच जीत है लेकिन अब फैंस को इंतजार है कि WWE में मिस्टीरियो कब वापसी करेंगे या फिर डॉमिनिक जो रे मिस्टीरियो के बेटे हैं वो रॉलिंस से बदला लेंगे।