WWE दिग्गज गोल्डबर्ग आज भी फैंस के सबसे बेस्ट सुपरस्टार्स में से एक हैं, भले ही उनकी उम्र हो गई है लेकिन उनको रिंग में लोग देखना चाहते हैं। 173 मैच लगातार जीत गोल्डबर्ग ने रेसलिंग वर्ल्ड में अपना नाम बनाया था। गोल्डबर्ग ने WWE में कई रेसलर्स से लड़ाई की है। उनकी रॉक, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ दुश्मनी काफी अच्छी रही है। अब डॉल्फ जिगलर ने कहा कि वो फिर से रीमैच चाहते हैं लेकिन इस बार रॉ अंडरग्राउंड में।
पिछले साल WWE में हुआ था डॉल्फ जिगलर और गोल्डबर्ग का मैच
दरअसल, पिछले साल सऊदी अरब में हुए सुपर शो डाउन में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच बुक किया। माना जा रहा था कि ये मैच ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम होगा लेकिन इस मैच को इतिहास का सबसे बेकार मैच घोषित किया गया। गोल्डबर्ग को सिर में चोट आई जबकि टेकर भी अपने मूव्स लगा नहीं पाए। साफ दिख रहा था कि दोनों बढ़ती उम्र में कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी
इस मैच के बाद गोल्डबर्ग पर डॉल्फ जिगलर तंज कसने लगे। उन्होंने रिंग के अलावा अपने किरदार को WWE के बाहर भी रखा और बार बार गोल्डबर्ग को परेशान करते रहे। इसके बाद दोनों का मैच पिछले साल समरस्लैम में बुक हुआ। गोल्डबर्ग ने मात्र 1 मिनट और 50 सेकेंड्स में ढेर कर दिया। गोल्डबर्ग ने डॉल्फ को अपने स्पीयर की ताकत दिखाई और बुरी तरह मारा।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो SummerSlam 2020 में चैंपियनशिप हार सकते हैं
कुछ वक्त पहले गोल्डबर्ग भी बोल चुके हैं कि उनका मन इस वक्त रेसलिंग से भरा नहीं है और वो वापसी कर सकते हैं। इससे पहले साल 2016 में गोल्डबर्ग ने लंबे अंतराल के बाद WWE की रिंग में दस्तक दी थी और ब्रॉक लैसनर को हराया था। रेसलमेनिया 33 में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार गए जिसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया था।
बता दें कि इस साल फरवरी में गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को सऊदी अरब में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम की थी। रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का मैच रोमन रेंस से होना था लेकिन किसी कारण ये नहीं हो पाया। जिसके बाद गोल्डबर्ग के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया गया और उन्होंने खिताब को जीत लिया। तभी से गोल्डबर्ग WWE से गायब हैं। अब जिस तरह से गोल्डबर्ग लड़ने का मन बना रहे हैं और डॉल्फ रीमैच की मांग कर रहे हैं उससे लगता है कि ये मैच हो सकता है।