WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) होगा। 1 जनवरी, 2022 को इसका आयोजन होगा। WWE ने इस पीपीवी को खास बनाने के लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं। WWE ने सोशल मीडिया पर इस पीपीवी का ऑफिशियल पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस पोस्टर में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) नजर आ रहे हैं। बहुत ही शानदार ये पोस्टर लग रहा है। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ डिफेंड करेंगे।WWE@WWEAcknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV5:00 AM · Dec 20, 20215508745Acknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV https://t.co/OVraBouiR7WWE Day 1 पीपीवी में इस बार बहुत ही धमाकेदार मैच होंगेWWE ने Day 1 पीपीवी का मैच कार्ड भी लगभग तय कर दिया है। बहुत ही शानदार मैच इस बार फैंस को साल के पहले दिन देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी इस समय जबरदस्त चल रही है। फैंस को इस पीपीवी में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस को इस मैच में देखने को मिलेगा। WWE चैंपियनशिप के लिए भी कड़ा मुकाबला इस बार होगा। बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी। WWE ने इस मैच को खास अंदाज में अभी तक Raw में बिल्ड किया है।बैकी लिंच का मुकाबला भी Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन के साथ होगा। इसके अलावा नाकामुरा अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। द उसोज भी अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को न्यू डे खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज भी एक्शन में नजर आएंगे। ऐज का मुकाबला द मिज के साथ होगा। ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला भी इस पीपीवी में मैडकैप मॉस के साथ होगा। इस दौरान हैप्पी कॉर्बिन रिंगसाइड में मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार मैच कार्ड काफी खास लग रहा है। फैंस को इस पीपीवी में WWE द्वारा बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। साल के पहले ही दिन अगर सरप्राइज मिलेगा तो फिर फैंस की उत्सुकता बरकरार रहेगी।