Royal Rumble 2022 में WWE दिग्गज Ronda Rousey की धमाकेदार वापसी और ऐतिहासिक जीत को लेकर ट्विटर पर फैंस की आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE Royal Rumble 2022 में रोंडा राउजी ने धमाकेदार वापसी की
WWE Royal Rumble 2022 में रोंडा राउजी ने धमाकेदार वापसी की

WWE Royal Rumble 2022 के रंबल मैचों में जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय था और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी कर इस इवेंट को फैंस के लिए यादगार बना दिया है। उन्होंने ना केवल वापसी की बल्कि विमेंस रंबल मैच को जीतने वाली पांचवें सुपरस्टार भी बन गई हैं।

फैंस पूर्व UFC वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को लेकर बहुत उत्साह में नजर आए और अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर WrestleMania 38 में उनकी प्रतिद्वंदी कौन होगी। क्या आगे चलकर उनकी बैकी लिंच के साथ दुश्मनी दोबारा शुरू होगी या उन्हें कोई नई विरोधी मिलेगी। यहां जानिए राउजी की वापसी और Royal Rumble जीत को फैंस ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

WWE में रोंडा राउजी की वापसी को फैंस ने कैसा रिस्पॉन्स दिया

"WWE में आपका दोबारा स्वागत है रोंडा राउजी।"

"WWE से मैं बहुत निराश हूं, पहले सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस फ्यूड को लेकर, वहीं विमेंस Royal Rumble मैच में साशा बैंक्स को इतनी जल्दी क्यों एलिमिनेट होना पड़ा और रोंडा राउजी ठीक से पंच भी नहीं लगा पा रही थीं।"

"मैं रोंडा राउजी की वापसी से खुश हूं और उन्हें जबरदस्त फॉर्म में प्रदर्शन करते हुए और Royal Rumble मैच जीतने से मैं बहुत खुश हूं।"

"रोंडा राउजी ने अपना पहला विमेंस रंबल मैच जीता। क्या हमें WrestleMania 38 में बैकी लिंच vs रोंडा राउजी मैच देखने को मिलने वाला है।"

"रोंडा राउजी को Royal Rumble मैच जीतने पर बहुत बधाई। अब उस बेल्ट को दोबारा जीतने की कोशिश करो, जिसे आपने कभी हारा ही नहीं था।"

"इतिहास की केवल पांचवीं विमेंस Royal Rumble विजेता बनने पर रोंडा राउजी को बधाई।"

"रोंडा राउजी की जीत शानदार रही और उन्हें WrestleMania में परफॉर्म करते देखने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।"

"दुनिया की सबसे खतरनाक विमेंस रेसलर रोंडा राउजी रंबल विजेता बनीं, उनकी वापसी को लेकर बहुत खुश हूं। मैं उनकी वापसी को लेकर भावुक हो गया था और उन्हें WrestleMania 38 के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now