WWE ने हाल ही में एलान किया था कि इस महीने होने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन पार्टनर एलेक्सा ब्लिस होंगी।मिक्स्ड मैच चैलेंज में रॉ और स्मैकडाउन की 8 टीमें होंगी। जोकि 1 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट को जीतने के लिए लड़ेंगे। WWE सुपरस्टार्स इन पैसों को चैरिटी के लिए दे सकते हैं। हमने आपको 17 दिसंबर की खबर में बताया था कि नाया जैक्स ब्रॉन स्ट्रोमैन को पार्टनर बनाना चाहती थीं। लेकिन अब WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन का पार्टनर एलेक्सा ब्लिस को बनाया है। WWE ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी।
BREAKING: #RAW General Manager @RealKurtAngle announces @AlexaBliss_WWE and @BraunStrowman will be a team for @WWE Mixed Match Challenge! #WWEMMChttps://t.co/8Ps79BDrHJ
— WWE (@WWE) January 3, 2018
WWE द्वारा किए गए इस बड़े एलान के बाद नाया जैक्स ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा, "कर्ट तुम मुझसे नफरत क्यों करते हो। पहले तुमने इस टूर्नामेंट से एंजो को हटा दिया और अब तुमने मेरे साथ ऐसा किया। लोग नाया जैक्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन को एकसाथ देखऩा चाहते थे, तुमने ये ठीक नहीं किया। एंजो अब ठीक हैं और लगता है कि मेरा चिकन सूप अच्छा काम कर रहा है।"
Really @RealKurtAngle why do you hate me?! First you take out @real1 & then you do this!?! The people wanted Braun & Nia....not cool Kurt...NOT COOL!! Btw...Enzo is feeling better, my chicken soup works wonders ??https://t.co/9cv5N5WrFB
— Nia Jax (@NiaJaxWWE) January 3, 2018
यहां तक कि नाया जैक्स ने अपनी बैस्ट फ्रैंड एलेक्सा ब्लिस पर भी गुस्सा निकाला और कहा कि ब्लिस मुझे ब्लॉक करने का काम कर रही हैं।
She is seriously bliss blocking me lately!? https://t.co/6uorGkOBep
— Nia Jax (@NiaJaxWWE) January 3, 2018
मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट 16 जनवरी (भारत में 17 जनवरी) से फेसबुक पर हर मंगलवार को लाइव आएगा। इसमें रॉ और स्मैकडाउन की 8 टीमें लड़ेंगी और लाखों रूपयों के ईनाम वाले टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे।