जॉन सीना और निकी बैला WWE यूनिवर्स द्वारा पसंद किए जाने वाले सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं। सीना और निकी बैला ने शनिवार रात अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ मिलकर एंगेजमेंट पार्टी रखी। इन पार्टी में निकी बैला और जॉन सीना के करीबी लोगों ने हिस्सा लिया। जॉन सीना ने निकी बैला को रैसलमेनिया 33 में मिक्स्ड मैच जीतने के बाद रिंग में प्रपोज़ किया था। एंगेजमेंट पार्टी के बाद जॉन सीना ने निकी बैला को लेकर ट्वीट किया। सीना ने ट्वीट में लिखा, "शनिवार का दिन मेरे लिए बेहद शानदार, इमोशनल रहा, इस मौके पर मेरा प्यार और दोनों परिवार के सदस्य मौजूद रहे। आई लव यू, निकोल (निकी बैला)। तुम्हारी वजह से ही मुझे पता चला है कि साथ रहने का असली मकसद क्या होता है।"
द लीडर ऑफ सीनेशन द्वारा किए गए इस प्यार भरे ट्वीट के बाद निकी बैला ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
रैसलमेनिया 33 में सीना और निकी बैला ने मिज़ और मरीस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा था। इस मैच में जॉन सीना और निकी बैला की जीत हुई। मैच जीतने के बाद जॉन सीना ने रिंग निकालकर सबके सामने निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज़ किया। वो रैसलमेनिया इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया। इसे भी पढ़ें: "ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में सबसे अच्छे मॉन्स्टर और सबसे शानदार रैसलर हैं" साल 2009 में सीना ने अपनी पहली पत्नी एलिज़ाबेथ से शादी की थी। हालांकि इस जोड़ी ने महज तीन सालों बाद ही तलाक लेने का फैसला कर लिया। अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद, जॉन सीना ने निकी बैला के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत की। सीना और निकी बैला कई सारे प्लेटफॉर्म पर अपने प्यार को दुनिया के सामने जाहिर भी कर चुके हैं। हालांकि ये फेमस जोड़ी कब शादी करेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। सीना और बैला की शादी दुनिया की फेमस शादियों में से एक होगी।