इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में एक और मौजूदा चैंपियन की हार देखने को मिली। शो में निकी क्रॉस(Nikki Cross) का मुकाबला रॉ(Raw) विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली(Rhea Ripley) के साथ हुआ था। ये बीट द क्लॉक मैच दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ। इस मैच में निकी क्रॉस की जीत हुईं और ये उनकी काफी शानदार जीत है। क्रॉस ने तीन महीने बाद रेड ब्रांड में वापसी की है। 1 फरवरी को एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) के साथ उनका अंतिम मैच हुआ था और इसके बाद से वो WWE रिंग से लगातार बाहर चल रही थी।ये भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, दिग्गज के नए लुक ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के नए प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान?मौजूदा WWE चैंपियन को मिली हारदरअसल WWE Raw के इस एपिसोड में रिया रिप्ली को बहुत बड़ा झटका लगा। Raw में एक सैगमेंट दिखाया गया जहां शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली बहस कर रही थीं। निकी क्रॉस ने आकर दोनों ही सुपरस्टार्स को हराने का दावा किया। रिया रिप्ली ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया था। फ्लेयर ने ही इस मैच को दो मिनट में जीतने की बात कही थी।ये भी पढ़ें: Hell in a Cell मैच के दौरान हुआ था सबसे खतरनाक हादसा, 16 फिट ऊपर से अंडरटेकर ने WWE दिग्गज को फेंका था❤️❤️❤️❤️ I’m back!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! And it felt Nikki-riffic #wweraw https://t.co/J843fQ8qXX— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) May 25, 2021इस मैच में रिया रिप्ली को 2 मिनट के अंदर जीत दर्ज करनी थी। पूरे मैच में रिया रिप्ली का पलड़ा भारी रहा था। इसके बावजूद वो समय देखना भूल गईं और निकी क्रॉस पर हमला ही करते रह गईं। इस दौरान 2 मिनट निकल गए और इसके चलते निकी क्रॉस को जीत मिल गईं। निकी क्रॉस ने इस जीत के बाद ट्विटर पर खुशी भी जताई।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WWE SummerSlam में हुआ था खतरनाक मैच, द बीस्ट ने सीना को घायल करते हुए जीती थी चैंपियनशिपYup. That’s the #wweraw women’s champion!!!! Wouldn’t you be excited? ☺️☺️☺️☺️😁😁😁😁🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 https://t.co/fB38Ky8lZQ— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) May 25, 2021क्रॉस ने WWE में अपनी वापसी पर भी खुशी जताई। कुछ महीने पहले रेसलिंग को लेकर काफी भावुक क्रॉस हो गई थीं और उन्होंने कहा था कि वो वापसी करना चाहती है। अब Raw में उनकी वापसी हो गई है और आने वाले समय में वो टाइटल पिक्चर में भी शामिल हो सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।