"मैं WWE दिग्गज Brock Lesnar की तरह बनना चाहता हूं" - 29 वर्षीय रेसलर ने Goldberg से खुद की तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WWE और UFC में अपने करियर के जरिए रेसलिंग वर्ल्ड में अपना प्रभाव छोड़ा है और वो कई रेसलर्स के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। बता दें, NJPW रेसलर क्लार्क कॉनर्स (Clark Connors) ने हाल ही में इच्छा जाहिर की कि वो NJPW के जूनियर डिवीजन के अगले ब्रॉक लैसनर बनना चाहते हैं। भले ही कॉर्नस अगले लैसनर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें जूनियर डिवीजन से जुड़कर रहना पड़ सकता है।

Ad

बता दें, ब्रॉक लैसनर 6 फुट 3 इंच लंबे हैं जबकि क्लार्क कॉनर्स की हाईट केवल 5 फुट 6 इंच है। हालांकि, उनके रेसलिंग करियर की काफी शानदार शुरूआत हुई है। बता दें, 2017 में डेब्यू करने के बाद वो NJPW में 2020 Lion's Break Crown जीत चुके हैं। Wrestling Insiders को दिए हालिया इंटरव्यू में क्लार्क कॉनर्स ने NJPW जूनियर्स डिवीजन में अपने गोल के बारे में बात की। उन्होंने कहा-

" मुझे लगता है कि कई रेसलर्स हैं जिनसे मैं काफी कुछ सीखने की कोशिश करता हूं, जूनियर डिवीजन का ब्रॉक लैसनर बनना मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा है। लोगों को इधर-उधर फेंकना, कामों को पूरा कराना। गोल्डबर्ग, लैश्ले जैसे रेसलर्स हार्ड हिटर्स हैं, लेकिन वो छोटे मैच लड़ते हैं। आपको किसी की पिटाई करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए।"

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को अपना आदर्श मानने वाले क्लार्क कॉनर्स ने यूके मार्केट के बारे में की बात

Ad

NJPW स्टार क्लार्क कॉनर्स ने यूके में रेसलिंग मार्केट की बात की और उन्होंने जापानी & ब्रिटिश रेसलिंग सीन्स को कनेक्ट किया। क्लार्क कॉनर्स ने कहा-

"मुझे NJPW की वजह से ऐसा लगता है कि जापानी और ब्रिटिश रेसलिंग के बीच कनेक्शन जरूर है। मुझे लगता है कि फैंस इस चीज़ को लेकर लगभग एक जैसे हैं कि वो किस तरह चीयर करते हैं और यह काफी मजाकिया है। मुझे लगता है कि अच्छी रेसलिंग की हमेशा तारीफ की जाती है।"

यह देखना रोचक होगा कि NJPW आने वाले समय में खुद को यूके में स्थापित कर पाती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications