डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल पीपीवी में सैथ ऱॉलिंस को हराकर द फीन्ड ब्रे वायट ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। दोनों सुपरस्टार अब अलग ब्रांड में है। द फीन्ड स्मैकडाउन में तो वहीं सैथ ऱॉलिंस रॉ में हैं। इसका मतलब साफ था कि अब फीन्ड को नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। हालांकि इस बात का पता नहीं है कि सर्वाइवर सीरीज में ये टाइटल डिफेंड होगा या नहीं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएWWE ने अब ये बता दिया है कि कौन ब्रे वायट को सबसे पहले चैलेंज करेगा। द मिज अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड का मुकाबला करेंगे। मेक्सिको सिटी में होने वाले लाइव इवेंट में मिज को ये टाइटल शॉट मिला है। अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में इन दोनों के बीच बिल्डअप देखने को मिलेगा।EXTRA! EXTRA‼️ El SuperShow de #WWEMexico se pone aún MÁS BUENAZO! El 30 de noviembre no te pierdas a @cainmma, @reymysterio, @WWERomanReigns @WWERollins, @WWEBrayWyatt y MUCHOS MÁS. 🔴 COMPRA TUS BOLETOS➡️ https://t.co/kcav4qRaIY pic.twitter.com/VAvsUSOfIB— WWE Español (@wweespanol) November 6, 2019पहले सैथ रॉलिंस के साथ ये मुकाबला स्टील केज में तैयार किया गया था। लेकिन अब प्लान में बदलाव कर दिया गया है। सर्वाइवर सीरीज के बाद ये मैच होगा। मिज भी स्मैकडाउन का हिस्सा है। फीन्ड के खिलाफ लड़ने के लिए उन्हें अब मौका दिया गया है। शायद यहां से कुछ बदलाव देखने को मिले। वैसे ये अच्छा भी है। मिज को भी एक अच्छा मैच और टाइटल शॉट यहां से मिल जाएगा।पिछले हफ्ते मिज टीवी में द फीन्ड गेस्ट के तौर पर आने वाले थे। लेकिन सऊदी अरब में देरी होने के कारण ये सैगमेंट नहीं हो पाया था। शायद इन दोनों के बीच बिल्डअप पिछले हफ्ते ही हो जाता। इस हफ्ते स्मैकडाउन में कुछ अलग देखने को मिलेगा। द फीन्ड का अगला शिकार अब मिज होंगे। फिर ये लाइव इवेंट में मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं