Nunzio Wrestle First WWE Match In 16 Years: WWE NXT का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कुछ धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में भी काफी बवाल हुआ। सबसे बड़ी बात है कि पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन और ECW दिग्गज नुंजियो (Nunzio) का मुकाबला देखने को मिला। WWE रिंग में 16 साल बाद उन्होंने अपना पहला मैच लड़ा। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले नुंजिया ने 5 मई, 2008 को WWE में अंतिम मैच लड़ा था। उन्होंने ECW रोस्टर के साथ मिलकर ट्रिपल एच और मिस्टर कैनेडी के खिलाफ मैच जीता था। इस बार उन्होंंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। फैंस नुंजियो को एक्शन में देखने के लिए बेकरार थे और उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया।
नुंजियो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार चर्चा में चल रहे थे। इस हफ्ते NXT के शो में उन्होंने बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो फैमिली से मुलाकात की। नुंजियो ने कहा कि उन्होंने अगले हफ्ते के लिए एड्रियाना रिज्जो और निकिता लांयस के बीच मैच बुक कर दिया है। इसके बाद उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो आज के शो में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप टोनी के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे। टोनी ने पिछले महीने ओबा फेमी को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। फेमी 273 दिन तक चैंपियन रहे थे। डी'एंजेलो ने उनकी बादशाहत खत्म कर अपने करियर में इतिहास रचा था।
खैर शो में नुंजियो और टोनी डी'एंजेलो के बीच नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए अच्छा मैच देखने को मिला। दोनों ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी। नुंजियो ने भी अपने तगड़े एक्शन से टोनी को परेशान किया। मुकाबले के अंतिम पलों में दिग्गज के ऊपर डी'एंजेलो हावी रहे। मैच के दौरान दोनों के साथियों ने हथियार भी दिए लेकिन रेफरी ने उन्हें वापस ले लिया। अंत में डी'एंजेलो ने शानदार स्पाइनबस्टर नुंजियो को लगाकर उन्हें करारी हार दी। मुकाबले के बाद खास पल देखने को मिला। टोनी ने नुंजियो के प्रति अपना सम्मान दिखाया।
क्या WWE रिंग में आगे भी नुंजियो का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहेगा?
नुंजियो लंबे समय बाद एक्शन में नज़र आए। फैंस की नज़रें उनके ऊपर आगे भी टिकी रहेंगी। देखना होगा कि वो लगातार परफॉर्म करते हुए दिखेंगे या नहीं। अगर उन्होंने आगे भी मुकाबले लड़े तो फिर WWE यूनिवर्स को अच्छा लगेगा। WWE को भी उनकी वजह से अच्छा फायदा मिल सकता है। नुंजियो की वजह से यंग रेसलर्स को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। कंपनी जरूर इस चीज के पक्ष में होगी।