WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस शो में धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, खतरनाक रेसलर की नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत हो गया। साथ ही, जे उसो (Jey Uso) भी शो में नज़र आए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (8 अक्टूबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- नए NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स का सैगमेंट देखने को मिला। वेस ली ने सैगमेंट में दखल देकर ट्रिपल क्राउन चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर करके ट्रिक से टाइटल जीतने की बात कही। ट्रिक ने जवाब में ली को धोखेबाज बताया। जल्द ही, जे उसो भी वहां आ गए और वो विलियम्स के साथ सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। View this post on Instagram Instagram Post- केलानी जॉर्डन, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने सिक्स-विमेन टैग टीम मैच में Fatal Influence का सामना किया। बेहतरीन मैच के बाद बियांका और कार्गिल ने जैजमिन निक्स को डबल टीम मूव दिया। जल्द ही, केलानी ने निक्स को मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।- एक्सिऑम ने बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन से बातचीत के दौरान जे'वॉन एवंस को सबसे फुर्तीला बताया। यह सुनकर नाथन फ्रेजर दुखी नज़र आए और खुद को सबसे ज्यादा फुर्तीला बताया।- जूलिया के बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने इंटरव्यू से जाने से पहले 'हेलो ओल्ड फ्रेंड' कहा। - NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ और उनकी दोस्त कोरा जेड का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, जूलिया और स्टैफनी वकेर वहां आ गईं। इन दोनों ने चैंपियन और उनकी साथी को रिंग से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- लेक्सिस किंग ने बैकस्टेज नो क्वार्टर कैच क्रू और चार्ली डेम्पसी से पूछा कि ओरो मेनसा को उनके खिलाफ रीमैच में चीटिंग से कैसे रोका जाए। इसके बाद डेम्पसी ने उन्हें एक खास नियम के बारे में बताया।- टोनी डी'एंजेलो जबरदस्त मुकाबले में ओबा फेमी को स्पाइनबस्टर देकर रोलअप के जरिए पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे। इस जीत के साथ ही टोनी नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन चुके हैं। वहीं, खतरनाक रेसलर के नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में 273 दिन लंबे टाइटल रन का अंत हो गया। View this post on Instagram Instagram Post- निकिता लांयस की वापसी हो चुकी है और लोला वाइस ने ऐवा रैन से उनके खिलाफ मैच बुक करा लिया। - बियांका ब्लेयर और जेड को बैकस्टेज लैश लैजेंड ओर जकारा जैक्सन से टैग टीम चैंपियनशिप मैच की चुनौती मिली। बेबीफेस स्टार्स ने मैच के लिए उन्हें SmackDown में आने को कहा।- एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर ने ए टाउन डाउन अंडर के खिलाफ अपनी NXT टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी ने गलती से ग्रेसन वॉलर पर हमला कर दिया। इसके बाद एक्सिऑम ने थ्योरी को बिग किक देकर धराशाई किया। जल्द ही, चैंपियंस ने वॉलर को अपने-अपने मूव्स देकर मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- सेक्सी रेड रिंग में परफॉर्म करने वाली थीं लेकिन ईथन पेज ने दखल देकर कॉन्सर्ट कैंसिल होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो WWE NXT चैंपियनशिप रीमैच हासिल किए बिना रिंग नहीं छोड़ेंगे। जल्द ही, जे'वॉन एवंस ने आकर पेज पर हमला करते हुए उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- फीमेल रेसलर का टीजर देखने को मिला जो कि जल्द NXT का हिस्सा बनने वाली हैं।- WWE NXT के मेन इवेंट में जे'वॉन एवंस को रैंडी ऑर्टन का सामना करने का मौका मिला। एवंस ने मुकाबले में बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके रैंडी को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में ऑर्टन ने जे'वॉन को RKO देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा रैन ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते जे'वॉन एवंस vs ईथन पेज vs वेस ली का ट्रिपल थ्रेट NXT चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच देखने को मिलेगा।