इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में विमेंस रॉयल रंबल मैच विजेता शार्लेट फ्लेयर नजर आईं और जिससे पहले वो रेसलमेनिया के लिए अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान करतीं, उससे पहले ही NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले ने रॉ में एंट्री की और शार्लेट को रेसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया। अब शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते NXT के एपिसोड में नजर आएंगीं और रिप्ले के चैलेंज का जवाब देंगीं। यह भी पढ़ें: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग SmackDown में करेंगे वापसी, अपने प्रतिद्वंदी का करेंगे ऐलान?शार्लेट फ्लेयर ने रॉ में आकर कहा, "मैं रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन रही हूं। इसके साथ ही मैंने बेली और बैकी लिंच दोनों को ही हराया है। हालांकि मैं अपने करियर में सभी चैंपियनशिप को जीतना चाहती हूं।"इसके तुरंत बाद NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले आ गईं और उन्होंने जबरदस्त प्रोमो देते हुए शार्लेट को चैलेंज किया। उन्होंने कहा, "शार्लेट तुमने अभी तक मुझे नहीं हराया है, लेकिन मैं तुम्हें हरा चुकी हूं। मैं अपना टाइटल दांव पर लगा रही हूं, क्या तुम मुझे रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करोगी?इसके बाद शार्लेट फ्लेयर बिना कुछ बोले ही रिंग से चली गईं और एंट्रेंस रैंप पर पहुंचते ही उन्होंने 'WOO' कहा और चली गईं। WWE ने इसके बाद ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया कि विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते NXT के एपिसोड में नजर आएंगीं और NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले के चैलेंज का जवाब भी देंगीं। EXCLUSIVE: @MsCharlotteWWE is coming to #NXT THIS WEDNESDAY to respond to @RheaRipley_WWE's challenge. pic.twitter.com/r2wqmoQFAr— WWE NXT (@WWENXT) February 4, 2020आपको बता दें कि काफी समय से यह अफवाहें चल रही है कि रेसलमेनिया में शार्लेट और रिया रिप्ले का मैच रेसलमेनिया में होगा। इस बात की उम्मीद की जा सकती है NXT के एपिसोड में शार्लेट उनके चैलेंज को स्वीकार कर लेंगीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं