Dominik Mysterio: डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) इस समय WWE के सबसे हील स्टार हैं। उन्हें हर एरीना में फैंस की तरफ से नेगेटिव रिएक्शन मिलता है। फैंस के रिएक्शन की वजह से डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने प्रोमो को भी सही से कट नहीं कर पाते हैं। उनके प्रोमो के दौरान फैंस उन्हें लगातार बू करते हैं। इसी बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने बताया है कि फैंस से मिल रही आलोचना को लेकर वो क्या सोचते हैं और इसका उनपर क्या प्रभाव पड़ता है।
हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो In the Kliq के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए थे, जहां पर उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें फैंस की तरफ से मिल रही नफरत से असर पड़ता है। इस सवाल का जवाब देते हुए डॉमिनिक ने कहा कि वो फैंस को आसानी से भड़का सकते हैं। उन्होंने कहा,
"आप मुझपर भरोसा करें या ना करें, लेकिन इसका मुझपर कोई खास असर नहीं पड़ता है। मुझे फैंस की राय की परवाह नहीं है। वो मुझे जितना चाहे बू कर सकते हैं। मै उन्हें समझ सकता हूं। मुझे रिया रिप्ली बताती रहती हैं। मुझे फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का सपोर्ट मिलता है। इसी वजह से मुझपर इसका कोई भी असर नहीं पड़ता है।"
अपने शेड्यूल को लेकर बात करते हुए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो कहा,
"मेरी बुधवार को छुट्टी रहती हैं। कभी-कभी हम लकी होते हैं और हम शुक्रवार को भी फ्लाइट पकड़ सकते हैं। हम उस दिन SmackDown का हिस्सा होते हैं। इसके अलावा शनिवार और रविवार को हम लाइव शो में नज़र आते हैं। इसके बाद Raw का एपिसोड रहता है और फिर मैं NXT का हिस्सा बनता हूं।"
WWE Wrestlemania 39 में Rey Mysterio के खिलाफ नज़र आए थे Dominik Mysterio
बता दें कि डॉमिनिक ने अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक करके हील टर्न लिया था और जजमेंट डे ग्रुप में कदम रखा था। इन दोनों स्टार्स का सामना फिर Wrestlemania 39 में हुआ था। इस मैच में रे मिस्टीरियो ने जीत हासिल की थी। फिलहाल डॉमिनिक NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन हैं। उनका यह टाइटल रन सभी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।