NXT रिजल्ट्स: सुपरस्टार्स के बीच हुई जबरदस्त झड़प, बड़ी चैंपियनशिप के लिए मिला नया दावेदार

N XT
N XT

NXT टेकओवर काफी ज्यादा नजदीक है और कंपनी के लिए NXT का एपिसोड बहुत खास था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने NXT के एपिसोड में बढ़िया काम किया और कई सारे मैच बुक किये। इसके अलावा कुछ सैगमेंट भी बुक किये गए थे। NXT और AEW की लड़ाई में ट्रिपल एच के ब्रांड बढ़िया काम कर रहा है। खैर, आइए नजर डालते हैं NXT में हुए सभी मैच और सैगमेंट्स के नतीजों पर।

Ad

# रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs ब्रोंसन रीड

Ad

रॉड्रिक ने पिछले हफ्ते रीड पर हमला किया था और इस वजह से आज दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। मैच बढ़िया रहा जहां अंत में जम्पिंग नी की मदद से स्ट्रॉन्ग ने जीत हासिल की।

नतीजा: स्ट्रॉन्ग ने रीड को पिनफॉल की मदद से हराया

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ समय पहले सस्पेंड किया गया था और 2 जिन्हें शायद नहीं

मुकाबले के बाद वेल्वेटिन ड्रीम ने एक प्रोमो कट किया जहां स्ट्रॉन्ग के परिवार के बारे के भी बात हुई। यह चीज़ देखकर स्ट्रॉन्ग को गुस्सा आया और वह ड्रीम को ढूंढने लगे।

# डकोटा काई vs कैंडिस लेरे

Ad

दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी बहुत गंभीर हो चुकी थी और NXT में काई और लेरे का मैच हुआ। मुकाबला ज्यादा खास नहीं था। अंत में डकोटा ने समय का फायदा उठाया और अपने शानदार मूव की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: डकोटा काई ने कैंडिस लेरे को हराया

मैच के बाद दोनों के बीच फिर लड़ाई देखने को मिली। उस दौरान डकोटा ने रिंग बेल का उपयोग भी किया। कुछ ही समय बाद टेगन नॉक्स की एंट्री हुई और वह भी लड़ाई में शामिल हो गयी। गार्ड्स ने आकर सुपरस्टार्स को अलग किया। इस प्रकार से सैगमेंट का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# जॉनी गर्गानो vs कैमरॉन ग्रिम्स

Ad

अनबन के बाद NXT में वह आमने-सामने आए। दोनों का मैच शानदार रहा जहां कई सारे बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। ग्रिम्स ने बड़े सुपरस्टार के साथ मुकाबले में फैंस को निराश नहीं किया लेकिन अंत में गर्गानो की जीत हुई। दरअसल, उन्होंने ग्रिम्स को टैप-आउट करा दिया।

नतीजा: गर्गानो ने ग्रिम्स को सबमिशन की मदद से हराया

# लियो रश vs एंजल गार्ज़ा

Ad

दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह मैच काफी खास माना जा रहा था क्योंकि मुकाबले के विजेता को क्रूजर्वेट चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता। मैच काफी बढिया था जहां अंत में रश ने फाइनल ओवर का उपयोग किया लेकिन बाद में रोलअप की मदद से रश की जीत हुई।

नतीजा: लियो रश ने पिनफॉल की मदद से एंजल गार्ज़ा को हराया

मैच के तुरंत बाद नए NXT क्रूजर्वेट चैंपियन जॉर्डन डेवलिन की एंट्री हुई। उन्होंने अपने प्रोमो के दौरान लियो रश का मजाक बनाया। खैर, अगले हफ्ते दोनों के बीच मैच होगा।

ये भी पढ़ें:- WrestleMania के 5 बड़े मैचों की विवादित कहानियां

# बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली का सैगमेंट

Ad

दोनों सुपरस्टार्स के बीच NXT टेकओवर में मैच देखने को मिलेगा और इस वजह से कंपनी ने दोनों के बीच लड़ाई को जारी रखा। बियांका ने शुरुआत में प्रोमो कट किया और यहां उन्होंने उनके टाइटल मैच के बारे में बात की। बाद में रिया और ब्लेयर के बीच छोटा ब्रॉल देखने को मिला।

यहां NXT विमेंस चैंपियन का पलड़ा भारी रहा।

# एडम कोल vs कुशीडा

Ad

टॉमैसो सिएम्पा के प्रोमो के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला और सही मायने में यह मुकाबला पूरे हफ्ते का सबसे अच्छा मैच था। कोल और कुशीडा ने मैच में अपनी पूरी जान झोंक दी। खैर, अंत में NXT चैंपियन का पलड़ा भारी रहा जब उन्होंने 'लास्ट शॉट' की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: एडम कोल ने कुशीडा को हराया

मैच के बाद टॉमैसो सिएम्पा की एंट्री हुई। सिएम्पा अपनी नजरें NXT चैंपियनशिप पर से नहीं हटा रहे थे और कोल ने भी इस दौरान अपनी बात रखी।

बढ़िया मैच के बाद NXT का यह एपिसोड खत्म हुआ।

ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस द्वारा लड़े गए सभी स्टील केज मैच और उनके नतीजे

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications