NXT टेकओवर काफी ज्यादा नजदीक है और कंपनी के लिए NXT का एपिसोड बहुत खास था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने NXT के एपिसोड में बढ़िया काम किया और कई सारे मैच बुक किये। इसके अलावा कुछ सैगमेंट भी बुक किये गए थे। NXT और AEW की लड़ाई में ट्रिपल एच के ब्रांड बढ़िया काम कर रहा है। खैर, आइए नजर डालते हैं NXT में हुए सभी मैच और सैगमेंट्स के नतीजों पर।# रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs ब्रोंसन रीड🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯#WWENXT @roderickstrong @bronsonreedwwe pic.twitter.com/ZKiu3wabaE— WWE (@WWE) February 13, 2020रॉड्रिक ने पिछले हफ्ते रीड पर हमला किया था और इस वजह से आज दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। मैच बढ़िया रहा जहां अंत में जम्पिंग नी की मदद से स्ट्रॉन्ग ने जीत हासिल की।नतीजा: स्ट्रॉन्ग ने रीड को पिनफॉल की मदद से हराया ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ समय पहले सस्पेंड किया गया था और 2 जिन्हें शायद नहींमुकाबले के बाद वेल्वेटिन ड्रीम ने एक प्रोमो कट किया जहां स्ट्रॉन्ग के परिवार के बारे के भी बात हुई। यह चीज़ देखकर स्ट्रॉन्ग को गुस्सा आया और वह ड्रीम को ढूंढने लगे। # डकोटा काई vs कैंडिस लेरे.@TeganNoxWWE_ is NOT waiting until Sunday to get her hands on @DakotaKai_WWE at #NXTTakeOver: Portland! #WWENXT pic.twitter.com/6fcV2JHXFC— WWE (@WWE) February 13, 2020दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी बहुत गंभीर हो चुकी थी और NXT में काई और लेरे का मैच हुआ। मुकाबला ज्यादा खास नहीं था। अंत में डकोटा ने समय का फायदा उठाया और अपने शानदार मूव की मदद से जीत हासिल की।नतीजा: डकोटा काई ने कैंडिस लेरे को हरायामैच के बाद दोनों के बीच फिर लड़ाई देखने को मिली। उस दौरान डकोटा ने रिंग बेल का उपयोग भी किया। कुछ ही समय बाद टेगन नॉक्स की एंट्री हुई और वह भी लड़ाई में शामिल हो गयी। गार्ड्स ने आकर सुपरस्टार्स को अलग किया। इस प्रकार से सैगमेंट का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं