इस हफ्ते रॉ में बैकी लिंच और असुका के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस शानदार मैच को बैकी लिंच ने जीता, लेकिन मैच के बाद शायना बैजलर ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए बैकी लिंच के ऊपर पीछे से अटैक किया और उन्हें बुरी तरह से काटते हुए लहूलुहान कर दिया। ♠ SHAYNA CAME TO PLAY. ♠@QoSBaszler is on #Raw making a STATEMENT at the expense of @BeckyLynchWWE! pic.twitter.com/YWadnRnNpB— WWE NXT (@WWENXT) February 11, 2020बैकी लिंच और असुका के बीच रॉयल रंबल पीपीवी में हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले का रीमैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला, जिसमें दोनों स्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। हालांकि मैच के अंत में बैकी लिंच ने असुका को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद NXT सुपरस्टार ने शायना बैजलर ने पीछे से बैकी लिंच के ऊपर अटैक किया और बैकी के पास खुद को बचाने का कोई तरीका नहीं था। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 फरवरी 2020बैकी को शायना ने किरफुडा क्लच दिया और फिर उनके गले पर खतरनाक तरीके से काटा। उनके काटने का तरीका इतना खतरनाक और डरावना था कि बैकी लिंच लहूलुहान हो गईं और शायना के मुंह पर बुरी तरह से खून लगा हआ था। इसके बाद शायना वहां से चली गई थीं। आपको बता दें कि शायना बैजलर ने सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले में बैकी लिंच और बेली को हराया था। उसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि रेसलमेनिया में दोनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। इसके बाद उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि शायना रॉयल रंबल मैच जीतकर बैकी लिंच को चैलेंज करेंगीं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन रॉ में आखिरकार रेसलमेनिया के लिए इस स्टोरीलाइन की शुरुआत हो गई है। वैसे देखना होगा कि बैकी लिंच अपने ऊपर हुए इस अटैक का जवाब किस तरह देती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं