केविन ओवेंस, समोआ जो और वाइकिंग रेडर्स vs सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी और AoPमैच शुरू होने से पहले ही सभी सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई स्टार्ट हो गई। आखिरकार इस मैच की शुरुआत हुई, पहले केविन ओवेंस और टीम ने अपनी पकड़ बनाई, लेकिन जल्द ही रॉलिंस और टीम ने मैच में वापसी करते हुए पकड़ बनाना शुरू कर दिया। एऱिक ने आखिरकार अपने पार्टनर इवार को टैग दिया और वो हील फैक्शन के ऊपर भारी पड़े। एक बार फिर सैथ रॉलिंस की टीम ने पतड बना ली है और केविन ओवेंस इस समय दिक्कत में नजर आ रहे हैं। रिंग के बाहर ओवेंस ने मर्फी को पटका, मर्फी ने AoP को टैग दिया औऱ ओवेंस टैग देने में नाकाम हुए। बडी मर्फी वापस रिंग में आ गए हैं और ओवेंस के ऊपर भारी पड़ रहे हैं। ओवेंस ने मर्फी को डीडीटी दी और समोआ जो को टैग दिया। समोआ जो और वाइकिंग रेडर्स ने रिंग के बाहर सूसाइड डाइव लगा दी। समोआ जो ने रॉलिंस को मूव दिया, लेकिन उनकी टीम पिन होने से बचाया। रिंग में सभी सुपरस्टार्स शामिल हो गए हैं और एक दूसरे को मार रहे हैं। ओवेंस ने टॉप रोप से रिंग के बाहर 3 सुपरस्टार्स पर स्वॉन्टन बॉम्ब दे दिया। समोआ जो ने मर्फी को कोकिना क्लच दे दिया, लेकिन इसी बीच रॉलिंस ने जो को स्टॉम्प दे दिया और फिर मर्फी ने उन्हें पिन किया और इस मैच को जीत लिया।विजेता: सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी और AoP STOMP spells the end for @SamoaJoe as the #MondayNightMessiah @WWERollins and his disciples @WWE_Murphy @Akam_WWE & @Rezar_WWE leave #Raw with their heads held high! pic.twitter.com/358rLxjbYS— WWE (@WWE) February 11, 2020Officially out of control.#Raw #8ManTag @FightOwensFight pic.twitter.com/d351czZcSD— WWE (@WWE) February 11, 2020He's now the #MondayNightMessiah, but he's got the same @WWERollins tricks. #Raw #8ManTag pic.twitter.com/As5ZDe9N8e— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020द मैन का सैगमेंटरॉ विमेंस चैंपियन ने एंबुलेंस में ही वापसी कर ली है और रिंग में आ गई हैं। बैकी लिंच के गर्दन में बैंडिड लगा हुआ है। वो अब शायना बैजलर को रिंग में बुला रही हैं और कहा कि उन्होंने सभी को हराया है। उन्होंने कहा कि शायना को उनकी अटेंशन चाहिए, तो वो उन्हें मिल गई हैं। बैकी ने शायना को धमकी दे दी है और कहा कि वो उनको ढूंढकर रहेंगीं और उनका बुरा हाल करने वाली हैं।#TheMan. IS. BACK.#Raw @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/SXK7WzUiS6— WWE (@WWE) February 11, 2020WHERE ARE YOU, @QoSBaszler?!@BeckyLynchWWE is back in the ring on #Raw, and she wants you to be, too. pic.twitter.com/74tjMIMzwY— WWE (@WWE) February 11, 2020एलिस्टर ब्लैक vs अकीरा टोजावामैच की शुरुआत में अकीरा टोजावा ने एलिस्टर ब्लैक पर हावी होने का प्रयास किया, लेकिन जल्द ही ब्लैक ने पकड़ बनाई और फिर ब्लैक मास्क मूव देते हुए इस मैच को जीत लिया। एक और हफ्ते ब्लैक ने बड़ी आसानी से मैच को जीता। एलिस्टर ब्लैक ने मैच के बाद एक और जबरदस्त प्रोमो दिया।विजेता: एलिस्टर ब्लैकEqual opportunity fighter.@WWEAleister picks up another win over @TozawaAkira on #Raw! pic.twitter.com/byr5NLgXCF— WWE (@WWE) February 11, 2020Out of the BLXCK, he walks.#Raw @WWEAleister pic.twitter.com/xze2y06NRT— WWE (@WWE) February 11, 2020रैंडी ऑर्टन का सैगमेंटक्राउड एक बार फिर रैंडी ऑर्टन को बू कर रहा है। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि जो दो हफ्ते पहले उन्होंने किया उसकी सफाई देनी चाहिए। ऑर्टन ने कहा कि उन्हें भी दुख है और मैट हार्डी का म्यूजिक बज गया और वो आ गए हैं। मैट कहा कि सबकी तरह वो भी जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने यह क्यों किया। हार्डी ने कहा कि रैंडी तुम सोच रहे होगे कि उनका क्या लेना देना इससे। उन्होंने कहा कि ऐज से एक समय उनसे ज्यादा नफरत किसी ने नहीं की थी, लेकिन हम दोनों अच्छे दोस्त थे और काफी ट्रैवल भी साथ में किया। हम दोनों की वजह से टीएलसी मैच की शुरुआत हुई। हालांकि जब ऐज को रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी, तो उनके लिए सारी नफरत खत्म हो गई। मैट हार्डी ने कहा कि ऐज की वापसी शानदार थी, लेकिन तुमने पूरी तरह से उसे खराब कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने RKO देने की कोशिश की, लेकिन मैट हार्डी ने पलटवार किया। हालांकि अंत में रैंडी ऑर्टन ने RKO दे ही दिया। रैंडी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने मैट हार्डी के सिर के नीचे चेयर रखी और उनके ऊपर चेयर से अटैक किया और वहां से चले गए।What's going through #TheViper @RandyOrton's mind tonight? #Raw pic.twitter.com/XmByp8U8sN— WWE (@WWE) February 11, 2020We all want to know why you did it, @RandyOrton... even @MATTHARDYBRAND! #Raw pic.twitter.com/l6ZPFDMioZ— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020बॉबी लैश्ले vs रिकोशेमैच की शुरुआत में रिकोशे ने लैश्ले के ऊपर अटैक किया, लेकिन लैश्ले ने जल्द ही मैच में अपनी पकड़ बनाई। लैश्ले पूरी तरह से मैच को डोमिनेट कर रहे हैं और रिकोशे मैच में वापसी के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। रिकोशे ने आखिकार पलटवार किया और लैश्ले को जबरदस्त मूव्स लगाए। रिकोशे ने रोलिंग ठंडर ड्रॉप किक लगाई और फिर क्रॉस बॉडी मूव लगाया। हालांकि लैश्ले ने किकआउट कर दिया है। रिकोशे ने लगातार दो ड्रॉप टर्नबकल पर लगाया और फिर अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए शानदार जीत दर्ज की।विजेता: रिकोशेHe is pulling NO punches... OR standing shooting star presses.#Raw @KingRicochet pic.twitter.com/hOUd4fDLF6— WWE (@WWE) February 11, 2020Perfect form. 💯#Raw @KingRicochet pic.twitter.com/vsgEKf8Hr0— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020साराह लोगन vs रिया रिप्लीमैच शुरू होने से पहले शार्लेट फ्लेयर एंट्रेंस रैंप पर आ गई हैं। रिया रिप्ली ने पहले बिग बूट दिया औऱ फिर साराह लोगन को ड्रॉप किक लगाई। इसके बाद अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए आसानी से इस मैच को जीत लिया। शार्लेट ने इस मैच को देखा और वो वहीं खड़ी रहीं। मैच के बाद रिप्ली ने अपने चैलेंज का जवाब मांगा, लेकिन शार्लेट ने एक और हफ्ता बिना जवाब दिए ही निकाल दिया।विजेता: रिया रिप्लीGo ahead, @RheaRipley_WWE...Impress #TheQueen. #Raw @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/DmMhb9SLII— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020She's @sarahloganwwe, and she's pickin' a FIGHT with @WWENXT #WomensChampion @RheaRipley_WWE! #Raw pic.twitter.com/N71J0Hxshb— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020सेड्रिक एलेक्सजेंडर vs एंजल गार्जामैच के शुरू होने से पहले ही हम्बर्टो कारिलो बाहर आ गए और उन्होंने अपने भाई गार्जा को मारना शुरू कर दिया। कारिलो ने गार्जा को स्पाइनबस्टर दिया, लेकिन इसके बाद रेफरी और गार्ड्स आकर कारिलो को बैकस्टेज लेकर गए। इस मैच की आधिकारिक शुरुआत हो गई है और सेड्रिक एलेक्सजेंडर ने पूरा दबाव बनाया। हालांकि गार्जा ने रिंग के बाहर एलेक्सजेंडर को पटक दिया। सेड्रिक ने वापसी कर ली है, लेकिन टॉप रोप से वो मूव को मिस कर गए। गार्जा ने अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: एंजल गार्जाPAYBACK TIME for @humberto_wwe!...Sorry, @CedricAlexander? #Raw pic.twitter.com/0owHC7Z1Jq— WWE (@WWE) February 11, 2020Match back on, here we go!#Raw @AngelGarzaWwe @CedricAlexander pic.twitter.com/C9ZFzTo1TU— WWE (@WWE) February 11, 2020MVP का VIP लाऊंज सैगमेंटहाल ही में WWE इनरिंग रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले MVP 10 साल बाद रॉ में इस सैगमेंट को लेकर आ रहे हैं और उनके गेस्ट रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर है, जोकि रिंग में आ गए हैं। MVP ने उनका स्वागत किया और पिछले कुछ हफ्तों में मैकइंटायर की कामयाबी के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बहुत लोग कहते हैं कि ड्रू मैकइंटायर अभी चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मिलकर इसे बदल सकते हैं, लेकिन मैकइंटायर को यह पसंद नहीं आया। MVP ने कहा कि वो जीतने पर फोकस करें और बाकी चीजें वो देख लेंगे। हालांकि मैकइंटायर ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया है। MVP उनके एडवोक्ट बनना चाहते हैं और उन्होंने मैकइंटायर को गुस्सा दिला दिया है। मैकइंटायर ने पहले उनको हिट किया और फिर क्लेमोर किक देकर इस सैगमेंट का अंत किया।Wait for it... 👆👆#WrestleMania #Raw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/JyXdCJbAcq— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 11, 2020You're lookin' into the eyes of a #Claymore in your future, @The305MVP.#Raw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/fs75fb3C9t— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020मोजो राउली और रिडिक मॉस vs स्ट्रीट प्रोफिट्सस्ट्रीट प्रोफिट्स ने काफी जल्दी ही इस मैच में रिडिक मॉस को पिन करते हुए इस टैग टीम मैच को जीत लिया। हालांकि मैच के बाद रिडिक मॉस ने मोजो राउली को पिन किया और पहली बार 24*7 चैंपियनशिप को जीत लिया। मोजो राउली इस धोखे से हैरान रह गए।विजेता: द स्ट्रीट प्रोफिट्स और रिडिक मॉस नए 24*7 चैंपियन बन गए हैं। The revolution is being televised, in the form of The #StreetProfits LIVE on #Raw! @AngeloDawkins @MontezFordWWE pic.twitter.com/TrXFm5Z3NC— WWE (@WWE) February 11, 2020RIDDY MO, WHAT DID YOU DO?!@riddickMoss just pinned @MojoRawleyWWE to become #247Champion! #Raw pic.twitter.com/5f2kX8rWDa— WWE (@WWE) February 11, 2020बैकी लिंच vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)रॉ में पहला मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो रहा है और इसकी शुरुआत हो गई है। बैकी लिंच ने शुरुआत में पकड़ बनाई, लेकिन अपनी पार्टनर कायरी सेन के दखल देने के कारण मैच में वापसी करते हुए बैकी लिंच के ऊपर दबाव बनाया। असुका ने बैकी लिंच को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन चैंपियन ने किकआउट किया। लिंच ने पलटवार करते हुए एप्रन से कायरी को जबरदस्त मूव लगाया, लेकिन इस चक्कर में असुका ने वापसी की और लिंच के ऊपर पीछे से अटैक किया, लेकिन पिन नहीं कर पाईं। असुका ने टॉप रोप से सुपरप्लेक्स दे दिया और अब असुका लॉक में जकड़ लिया, लेकिन लिंच ने पलटवार कर दिया है और असुका को उठाकर पटक दिया। अंत में बैकी लिंच ने असुका को पिन करते हुए इस शानदार मैच को जीतते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद शायना बैजलर ने आकर बैकी लिंच के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया है। शायना ने बैकी को काट लिया औऱ लहूलुहान कर दिया है। शायना के मुंह पर भी खून लगा हुआ है। मेडिकल स्टाफ उन्हें देखने आए हैं, लेकिन लिंच कह रही है कि वो सही है।विजेता: बैकी लिंचOn this edition of "The Numbers Game":#Raw @WWEAsuka @KairiSaneWWE pic.twitter.com/rzYNi0FBvf— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020ALWAYS ready for the spotlight.#RAW @WWEAsuka pic.twitter.com/QKGMEZ5plP— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी और AoP का सैगमेंटरॉ की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने अपनी टीम के साथ की और उन्होंने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया किस तरह ओवेंस के कारण वो WWE चैंपियनशिप के नंबर1 कंटेंडर नहीं बन पाए और कहा कि उनका पेशंस खत्म हो रहा है। केविन ओवेंस बाहर आ गए हैं और वो कुछ कहते इससे पहले रॉलिंस ने उन्हें चेतावनी देदी। ओवेंस ने रॉलिंस का मजाक बनाया और कहा कि वो सिर्फ लड़ते हैं। ओवेंस ने साफ किया कि वो अकेले नहीं है, वाइकिंग रेडर्स आ गए। रिंग के अंदर समोआ जो ने रॉलिंस को पीछे से आकर रॉलिंस को कोकिना क्लच दे दिया, लेकिन उनके साथियों ने उन्हें छुड़ा लिया है। ओवेंस ने मर्फी के स्टनर दे दिया है। समोआ जो ने चोट के बाद वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस और टीम का बुरा हाल कर दिया।Worship these eyes.#Raw @WWERollins pic.twitter.com/s0KlI3sdoQ— WWE Universe (@WWEUniverse) February 11, 2020You better believe @FightOwensFight is NOT alone tonight.#Raw @Erik_WWE @Ivar_WWE pic.twitter.com/HhgqMNVs0Q— WWE (@WWE) February 11, 2020नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में कई बेहतरीन सैगमेंट होने वाले हैं क्योंकि कंपनी ने शो के लिए इसकी घोषणा की है। इसमें कुछ मैच हैं जिनमें चैंपियनशिप के लिए मैच होगा जबकि अन्य में ऐसा नहीं है, लेकिन फिर भी ना तो एक्शन में कमी आएगी और ना ही रोमांच में और उसकी एक बड़ी वजह ये है कि हम अब रेसलमेनिया की ओर अग्रसर हैं। ड्रू मैकइंटायर इस समय कहानियों के केंद्र बिंदु में हैं, जबकि इस शो के दौरान सुपर शोडाउन से जुड़े मैच और उससे संबंधित घोषणाएं भी हो सकती है।रॉ में सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी, एकम और रेजार (AoP) vs केविन ओवेंस, समोआ जो और द वाइकिंग रेडर्स के बीच 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। इन सभी के बीच शानदार फिउड देखने को मिल रही है और देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इन सभी के लिए क्या प्लांस सोच रखे हैं। WWE इस स्टोरीलाइन को नया मोड़ देती है या फिर रॉ में आखिरकार मैच के साथ कहानी को खत्म कर दिया जाएगा।इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप को रॉ टैग टीम चैंपियन असुका के खिलाफ रॉयल रंबल के रीमैच में डिफेंड करने वाली हैं। इस मैच के लिए वैसे तो ज्यादा उत्साह नहीं है, लेकिन फिर भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले देखने लायक रहते हैं और इस मैच से भी सभी को ऐसी ही कुछ उम्मीद होगी।पिछले हफ्ते रॉ में रिकोशे WWE चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बने थे और ब्रॉक लैसनर ने उनके ऊपर अटैक भी किया था। इस हफ्ते देखना होगा कि रिकोशे सुपर शोडाउन में लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर क्या कहते हैं। ब्रॉक लैसनर अभी तक 2020 की हर रॉ में नजर आए हैं, तो वो एक बार फिर आकर सभी को चौंका सकते हैं।An EPIC Eight-Man Tag Team Match is set for TONIGHT on #Raw! @WWERollins @WWE_Murphy @Akam_WWE @Rezar_WWE @FightOwensFight @SamoaJoe @Erik_WWE @Ivar_WWE https://t.co/B1O1E6yJkV— WWE (@WWE) February 10, 2020