#2 अनडिस्प्यूटेड एरा, एडम कोल को धोखा देती है
अगस्त 2017 में बने इस ग्रुप को अप्रैल 2018 में रॉड्रिक स्ट्रांग ने पूरा किया था। उसके बाद से ये टीम हर वो टाइटल जीत चुकी है जो ब्रांड में है, लेकिन हाल में स्ट्रांग अपना टाइटल कीथ ली के हाथों हार गए थे। इसका सीधा अर्थ है कि अब धीरे धीरे ग्रुप टूटने की शुरुआत हो चुकी है। अगर शो के दौरान ब्रोज़रवेट नए NXT टैग टीम चैंपियन बन जाते हैं तो ग्रुप आकर एडम कोल पर अटैक कर सकता है। इससे वो टाइटल भी हार जाएंगे और ग्रुप से बाहर होकर मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 3 कारणों से शो को देखना बेहद जरूरी है
#1 टॉमैसो सिएम्पा गोल्ड जीत जाते हैं
टॉमैसो सिएम्पा को अपना टाइटल चोट के कारण छोड़ना पड़ा था लेकिन वापसी करने के बाद से ही वो इसको पाना चाहते हैं। इन प्रयासों को कुछ अन्य कहानियों की वजह से परेशानी हुई, लेकिन अब ये मुमकिन है कि टॉमैसो सिएम्पा टाइटल जीत जाएं। एडम कोल ने हर टाइटल को जीत लिया है जो ब्रांड का हिस्सा है, और ऐसे में मेन रोस्टर ही अब उनके लिए अगला कदम है।