सुपर शोडाउन में अबतक पांच मैचों की घोषणा हो चुकी है, और उन सभी को देखने के अपने कारण है। इन पांच में से तीन के दौरान चैंपियनशिप दांव पर होंगी जिनमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड ब्रे वायट का मुकाबला गोल्डबर्ग से होगा, और वायट अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। वहीं दूसरे चैंपियनशिप मैच में डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच एक मैच होगा। तीसरे चैंपियनशिप मैच में न्यू डे अपने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को मिज़ और मॉरिसन की जोड़ी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो रिकोशे द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने पर देखने को मिलेंगी
इन तीन चैंपियनशिप मैचों के अलावा रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच में एक मैच होगा, जबकि तुवैक ट्रॉफी के लिए एंड्राडे, बॉबी लैश्ले, रुसेव, एरिक रोवन और आर-ट्रुथ के के बीच एक मैच होगा। इसमें अभी और मैच जुड़ सकते है, लेकिन जबतक ऐसा होता है तबतक आइए आपको बताते है वो कारण जिनकी वजह से आपको शो जरूर देखना चाहिए:
#3 कई धमाकेदार मैच इस शो का हिस्सा हैं
ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच एक मैच शायद उतना मजेदार ना लगे, लेकिन हम सब जानते हैं कि ब्रॉक छोटे कद के रेसलर के साथ कमाल करते हैं। उनकी रे मिस्टीरियो के साथ हुई कहानी इसका सबूत है, और अगर उसे आधार माना जाए तो ये कहानी भी काफी अच्छी होगी।
इसके साथ साथ ब्रे और गोल्डबर्ग के बीच की लड़ाई में काफी दम है। गोल्डबर्ग भले ही एक उम्र के पार हों, लेकिन ब्रे अपने विरोधियों के साथ अच्छा प्रदर्शन करके मैच को अच्छा बना देते हैं और हमें यही शो के दौरान भी देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 ये रेसलमेनिया के लिए मैचों का आधार होगा
इस इवेंट के दौरान रेसलमेनिया के बारे में बड़ी जानकारी मिलेगी क्योंकि उससे जुड़ा मैच कार्ड अबतक काफी अधूरा सा है। सुपर शोडाउन के दौरान हमें पता चलेगा कि रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की कहानी का क्या होगा, और कौन होंगे चैंपियन। इसके साथ साथ ये भी मुमकिन है कि ऐज आकर रैंडी ऑर्टन को एक रेसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज कर दें। ये सभी कारण आपका उत्साह और रोमांच बढ़ाने के लिए काफी हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2020 WWE में रोमन रेंस के लिए सबसे शानदार समय हो सकता है
#1 WWE कुछ चौंकाने वाले परिणामों की तैयारी कर रही होगी
सुपर शोडाउन के दौरान कई ऐसे चौंकाने वाले पल देखने को मिल सकते हैं जिनकी उम्मीद ना हो, जैसे गोल्डबर्ग और रिकोशे का टाइटल जीतना। इसे पढ़कर चौंकिए मत क्योंकि कंपनी ऐसा करने में माहिर है। ऐज का आना और ड्रू मैकइंटायर का रॉयल रंबल मैच जीतना भी उन्हीं पलों में शामिल है। ऐसे कई चौंकाने वाले पल हमें देखने को मिलेंगे।