WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजे़ं जो रिकोशे द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने पर देखने को मिलेंगी

ब्रॉक लैसनर को हराना मुश्किल है, नामुमकिन नहीं
ब्रॉक लैसनर को हराना मुश्किल है, नामुमकिन नहीं

ब्रॉक लैसनर को हरा पाना वैसे तो मुश्किल है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। क्या हो अगर रिकोशे वो कर जाएं जिसकी उम्मीद किसी ने ना की हो? अगर रिकोशे ब्रॉक को हराकर अगले चैंपियन बन जाते है तो उससे रेसलमेनिया के लिए समीकरण बदल जाएंगे। एक बात तो ये है कि कोई भी नहीं जानता कि क्या वाकई में ऐसा होगा, और अगर हाँ तो उससे किसको और क्या फायदा होगा। विंस मैकमैहन ब्रॉक के समर्थन में हमेशा रहे हैं,वहीं हमें इस बार भी देखने को मिल सकता है जहाँ चैंपियन हारकर भी अपना किरदार और डॉमिनेंस बरकरार रखे। एक रेसलर के लिए ऐसा सोचना भी मुश्किल है कि रिकोशे कि कद, काठी वाला कोई रेसलर ब्रॉक जैसे रेसलर को हरा सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शायना बैजलर ने Raw में आकर बैकी लिंच पर अटैक किया

अगर ये वाकई में हो जाता है, तो कुछ संभावनाएं हैं जो रेसलमेनिया में हो सकती हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:

#5 रिकोशे बनाम ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 का मेन इवेंट नहीं होगा

Ad

ड्रू और ब्रॉक के बीच एक मैच सिर्फ सोचने मात्र से ही मेन इवेंट जैसा लग रहा है लेकिन यही हम रिकोशे बनाम ड्रू के लिए नहीं कह सकते। एक हील और बेबीफेस के बीच लड़ाई अच्छी होती है और अगर रिकोशे टाइटल जीत जाते है तो फिर दो बेबीफेस के बीच एक मैच सारा मजा खराब कर देगा। आप किसी को भी एकदम से हील नहीं बना सकते, तो ऐसे में कंपनी को ध्यान देना चाहिए कि वो ऐसी कोई गलती ना करे जिसका उसे रेसलमेनिया में नुकसान उठाना पड़े।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 आखिरकार एक फुलटाइम चैंपियन

Ad

अगर रिकोशे मैच और टाइटल जीत जाते है तो वो एक फुल टाइम चैंपियन होंगे जैसे कोफी किंग्सटन थे, जबकि ब्रॉक अपनी मर्जी के मुताबिक ही आते हैं। रिकोशे के पास टाइटल आने से वो इसे हर हफ्ते डिफेंड भी कर सकते है और साथ ही कई प्रतिभाशाली रेसलर्स को मौके भी दे सकते हैं। इनमें हम्बर्टो कारिलो और एलिस्टर ब्लैक का नाम शामिल है। इसके अलावा भी इस जीत के कई मायने हैं, जो हमें शो के बाद पता चलेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए

#3 रेसलमेनिया 36 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच

Ad

रिकोशे, ड्रू और ब्रॉक अगर एक ही मैच में हों तो कौन जीतेगा इसके बारे में कोई नहीं कह सकता लेकिन इस मैच में फैंस कंफ्यूज रहेंगे कि वो किसको चीयर करे। एक रेसलर के तौर पर तीनों ही अच्छे है लेकिन कंपनी किसे मौका देती है और किसे नहीं या फिर ये मैच होता भी है या नहीं ये देखना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रिपल थ्रेट मैच सबको नहीं पसंद आते और अगर आपको ये देखना हो तो पिछले साल विमेंस रेसलिंग का ट्रिपल थ्रेट मैच देख सकते हैं।

#2 ब्रॉक लैसनर एक नॉन-टाइटल लड़ाई का हिस्सा बन जाते हैं

youtube-cover
Ad

अगर ऐसा वाकई में हो जाता है तो ऊपर दिए गए वीडियो में कर्ट एंगल का जवाब ही आपके एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है। आप ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को एक साथ एक ही रिंग में कर दीजिए तो आपको टाइटल की भी जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों का आमने सामने होना ही एक्शन और रोमांच को बढ़ाने के लिए काफी है। पॉल हेमन और लाना के बीच प्रोमो किस तरह के होंगे ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: WWE Raw, 10 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

#1 ब्रॉक लैसनर को फर्क पड़ेगा

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने रिंग के साथ साथ अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक खत्म की और उनका मिक्स मार्शल आर्ट्स में भी काफी नाम है। अगर ये एक ऐसे रेसलर से हार जाते है जो अभी उतना हिट भी ना हो तो उससे नुकसान कंपनी के साथ साथ ब्रॉक लैसनर नाम के ब्रांड को भी है और ये हर हिसाब से ही एक बड़ी बात है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications