ब्रॉक लैसनर को हरा पाना वैसे तो मुश्किल है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। क्या हो अगर रिकोशे वो कर जाएं जिसकी उम्मीद किसी ने ना की हो? अगर रिकोशे ब्रॉक को हराकर अगले चैंपियन बन जाते है तो उससे रेसलमेनिया के लिए समीकरण बदल जाएंगे। एक बात तो ये है कि कोई भी नहीं जानता कि क्या वाकई में ऐसा होगा, और अगर हाँ तो उससे किसको और क्या फायदा होगा। विंस मैकमैहन ब्रॉक के समर्थन में हमेशा रहे हैं,वहीं हमें इस बार भी देखने को मिल सकता है जहाँ चैंपियन हारकर भी अपना किरदार और डॉमिनेंस बरकरार रखे। एक रेसलर के लिए ऐसा सोचना भी मुश्किल है कि रिकोशे कि कद, काठी वाला कोई रेसलर ब्रॉक जैसे रेसलर को हरा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शायना बैजलर ने Raw में आकर बैकी लिंच पर अटैक कियाअगर ये वाकई में हो जाता है, तो कुछ संभावनाएं हैं जो रेसलमेनिया में हो सकती हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:#5 रिकोशे बनाम ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 का मेन इवेंट नहीं होगा'His firing became the liberation he needed to be able to go back to his roots and rediscover what he loved about wrestling and what the fans could love about him.' ✍️: @stephaniemchase #WWE #RAW #DrewMcIntyre https://t.co/zkQnVj8Hot— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) February 11, 2020ड्रू और ब्रॉक के बीच एक मैच सिर्फ सोचने मात्र से ही मेन इवेंट जैसा लग रहा है लेकिन यही हम रिकोशे बनाम ड्रू के लिए नहीं कह सकते। एक हील और बेबीफेस के बीच लड़ाई अच्छी होती है और अगर रिकोशे टाइटल जीत जाते है तो फिर दो बेबीफेस के बीच एक मैच सारा मजा खराब कर देगा। आप किसी को भी एकदम से हील नहीं बना सकते, तो ऐसे में कंपनी को ध्यान देना चाहिए कि वो ऐसी कोई गलती ना करे जिसका उसे रेसलमेनिया में नुकसान उठाना पड़े।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं