बैकी लिंच और असुका के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच काफी अच्छा था, और जैसी उम्मीद थी चैंपियन अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब रहीं। ये मैच और इसका नतीजा सबको पहले से लगभग मालूम था, लेकिन किसी ने शायना बैजलर के अटैक और उनके द्वारा चैंपियन को मिलने वाली चोट की उम्मीद नहीं की थी। इस अटैक से ना सिर्फ रेसलिंग और विमेंस डिवीजन की दिशा बदल गई बल्कि ये भी तय हो गया कि आने वाले वक्त में हमें इन दोनों के बीच में एक कहानी देखने को मिलेगी।
एक बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार किस कारण से शायना ने एकदम से 'द मैन' के नाम से जाने जानेवाली बैकी लिंच पर अटैक किया, और इसके क्या कारण हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती है
इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं:
#5 रेसलमेनिया के लिए लड़ाई की शुरुआत करना
शायना बैजलर के साथ बैकी का एक मैच नाया जैक्स के साथ होने वाले मैच से बेहतर है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि असुका को हराकर बैकी ने लगभग सभी महिला रेसलर्स को हरा दिया है। रूबी रायट इस समय लिव मॉर्गन के साथ एक लड़ाई का हिस्सा हैं, और वो बाद में भी बैकी से लड़ सकती हैं। शायना इन सब में खतरनाक हैं, और वो अब NXT विमेंस चैंपियन नहीं हैं तो उनके साथ लड़ाई करके बैकी और तीसरे ब्रांड को फायदा होगा।
अब भी काफी वक्त है और दोनों रेसलर्स अपने मैच को अच्छे से बिल्डअप कर सकती हैं, जिसकी वजह से ये अटैक होना एक अच्छी बात है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं