फरवरी की शुरुआत धमाकेदार हुई है, लेकिन इसके साथ साथ कई अन्य चीजें हैं जो इस महीने होने वाली है। ऐसी कई चीजें हैं जो इस महीने कंपनी अपनी कहानियों के जरिए करने की कोशिश करेगी और इससे एंटरटेनमेंट मिलेगा या फिर कोई परेशानी आएगी ये आनेवाले वक्त में पता चलेगा। ये देखने वाली बात होगी कि क्या कोई रेसलर किरदार बदलेगा या फिर कोई नया चैंपियन इस महीने के दौरान देखने को मिलेगा।कंपनी कुछ अलग करती है ताकि फैंस एंटरटेनेड रहें लेकिन अगर बात की जाए इस वक्त की तो रेसलमेनिया और उससे जुड़े शो को बेहतर बनाने के लिए कंपनी खुद को बेहतर करती रहती है। ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिएइसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जो इस महीने के दौरान देखने को मिल सकते हैं:#5 बडी मर्फी सैथ रॉलिंस पर रॉ टैग टीम टाइटल हारने के बाद अटैक कर देते हैंReady for THIS?🔥@BeckyLynchWWE vs. @WWEAsuka for the #RAW #WomensTitle🔥@WWERollins @WWE_Murphy @Akam_WWE & @Rezar_WWE vs. @FightOwensFight @SamoaJoe @Ivar_WWE & @Erik_WWETHIS MONDAY on #RAW! pic.twitter.com/7D3OVOM2sK— WWE (@WWE) February 8, 2020सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी इस समय रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। वो आनेवाले वक्त में इसे डिफेंड करेंगे और ऐसा मुमकिन है कि वो इसे वाइकिंग रेडर्स के हाथों हार जाएं। इसमें ये मुमकिन है कि सैथ इस हार के लिए बडी को जिम्मेदार ठहराएं। ये दोनों सिंगल्स रेसलिंग में धमाल कर सकते हैं, और अगर ये किसी कहानी का हिस्सा होंगे तो वो रेसलमेनिया में एक मैच के तौर पर काफी धमाल मचाएगी। अब ये देखने वाली बात है कि ये अटैक कब होता है, और किस तरह से ये लड़ाई आगे बढ़ेगी।क्या बडी वाकई में सैथ पर अटैक करेंगे और अगर हाँ तो ये लड़ाई दो बेहतरीन रेसलर्स के बीच में किस तरह से आगे बढ़ेगी?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं