डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपर शोडाउन कुछ हफ्तों में होने वाला है और कंपनी ने अपने इस शो को हिट करने के लिए हर वो तरीका इस्तेमाल कर लिया है जिससे एक्शन और एंटरटेनमेंट में बढ़ोतरी हो। आपको पता होगा कि कंपनी ने सऊदी अरेबिया के साथ दस सालों का एक कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसकी वजह से उसे हर साल दो शो वहां करने होते हैं। ये इस साल का पहला सऊदी अरेबिया शो है, और इसमें कंपनी ने कुछ ऐसा करने का मन जरूर बनाया होगा जो सबके लिए एक सरप्राइज होगा।
वैसे तो हैरान और चौंकाने वाली चीजें काफी अच्छी होती हैं, लेकिन इसके नुकसान भी हैं, और वो ये कि कभी कभार लिए गए कदम के वो परिणाम नहीं मिलते जिसकी उम्मीद होती है।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय सेलेब्रिटी जिन्हें जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं
इसको देखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन 5 चीजों पर जो शो में नहीं होनी चाहिए:
#5 बैटल रॉयल
बैटल रॉयल का आयोजन चार में से दो शो में हुआ है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या विजेता को इससे कोई लाभ मिला है। क्या इसकी वजह से कोई चैंपियन बना? अगर आप इसका जवाब जानते हैं तो बेहतर है, वरना हम आपको बताते हैं कि इन मैचों से जीतने वाले को कोई फायदा नहीं हुआ है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक टाइटल और ट्रॉफी भी जीती लेकिन वो साढ़े चार साल के बाद पिछले हफ्ते ही इंटेरनकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।
इसको देखते हुए कंपनी को ये मैच शो के दौरान नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे किसी को भी फायदा होता नहीं दिख रहा है। ये अलग बात है कि इससे शो में कुछ समय कवर हो जाता है, लेकिन कहानी, किरदार या करियर के आधार पर ये मैच कोई फायदा नहीं करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 लेजेंड्स की टीम्स के बीच लड़ाई
अगर आप एक मैच कर रहे हैं तो उसमें आमने सामने जो रेसलर्स हों उनके बीच एक लड़ाई या कहानी आगे भी बढ़नी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से ऐसे मैच का कोई महत्व नहीं रह जाता है। अगर होगन और फ्लेयर जैसे रेसलर्स किसी मैच का हिस्सा हैं तो उनकी वजह से रेसलर्स के करियर्स को फायदा होना चाहिए और कहानी भी आगे बढ़नी चाहिए। ऐसा ना होने की स्थिति में काफी नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें: 6 भारतीय सेलेब्रिटी जिनकी फोटो जॉन सीना ने शेयर की है
#3 किसी लेजेंड को शो नहीं होस्ट करना चाहिए
लेजेंड्स के शो होस्ट करने से लोकल फ्लेवर खराब हो जाता है। अगर आपको याद हो तो जब शेमस भारत आए थे तो उन्हें जॉन अब्राहम का समर्थन मिला था जो उस समय अपनी फिल्म फोर्स का प्रोमोशन कर रहे थे। वहीँ लाइव इवेंट के दौरान वरुण धवन शो का हिस्सा थे, और हाल में जब शार्लेट भारत आई थीं तो उन्होंने वरुण के साथ एक्सरसाइज की थी। ये पल फैंस को कनेक्ट करते हैं, और इसलिए एक लोकल सेलेब्रिटी से होस्ट करवाना अच्छा कदम है।
#2 किसी नई कहानी की शुरुआत करना
सुपर शोडाउन के अगले दिन स्मैकडाउन है और अगर कंपनी ने सऊदी अरेबिया में किसी नई कहानी की शुरुआत कर दी लेकिन वो अगले दिन टीवी पर नहीं आ सकी तो उससे कहानी को नुकसान होगा। ये जरूरी है कि कंपनी अगर किसी नई कहानी को शुरू करती है तो वो अपने वीकली शोज का इस्तेमाल करें, क्योंकि उससे शो की रेटिंग्स को फायदा होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी को किसी नई कहानी की शुरुआत करने से बचना चाहिए, क्योंकि वो बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है।
यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर
#1 किसी चैंपियन को टाइटल हारने देना
न्यू डे काफी लंबे समय से टैग टीम चैंपियन हैं, और इस शो में उनका टाइटल हारना किसी के लिए फायदेमंद नहीं है। यही हाल रिकोशे और ब्रॉक लैसनर वाले मैच में भी है, और इसलिए कंपनी को प्रयास करना चाहिए कि चैंपियन अपना टाइटल ना हारें। न्यू डे और ब्रॉक अगर टाइटल को रेसलमेनिया में हारते हैं तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन इस शो में टाइटल हारना सबके लिए खराब है।