रॉ में इस हफ्ते एक्शन की कोई कमी नहीं थी क्योंकि शो की शुरुआत और अंत में हुआ एक्शन सबको अच्छा एंटरटेनमेंट देने के लिए काफी था। तीन घंटे के शो में कुछ रेसलर्स की सरप्राइज एंट्री से सैगमेंट और कहानी को फायदा मिला तो वहीँ कुछ रेसलर्स ने अपने विरोधियों के चैलेंज का जवाब ना देकर सस्पेंस को बरकरार रखा। इस हफ्ते रॉ में एक्शन और प्रोमो दोनों ही एक बराबर रहे और उसकी वजह से सबको अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला।ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती हैआइए आपको बताते हैं कि शो में क्या अच्छा और बुरा हुआ:#3 अच्छा: शायना बैजलर का बैकी लिंच पर अटैक♠ SHAYNA CAME TO PLAY. ♠@QoSBaszler is on #Raw making a STATEMENT at the expense of @BeckyLynchWWE! pic.twitter.com/YWadnRnNpB— WWE NXT (@WWENXT) February 11, 2020बैकी लिंच ने असुका के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया और वो उसे रिटेन करने में भी कामयाब रहीं। इस मैच के बाद हुए शायना बैजलर के अटैक ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। ये अटैक इसलिए भी और अच्छा हो गया, क्योंकि शायना ने सिर्फ अटैक ही नहीं किया बल्कि रॉ विमेंस चैंपियन को काट भी लिया जिसकी वजह से बैकी की गर्दन से खून निकलने लगा।#3 बुरा: मैट हार्डी का इस्तेमालAfter demanding answers for the attack on @EdgeRatedR, @MATTHARDYBRAND fell victim to a vicious assault by @RandyOrton. pic.twitter.com/d2rFRO6za6— WWE (@WWE) February 11, 2020मैट हार्डी एक बेहतरीन रेसलर हैं लेकिन हाल में उन्हें काफी बेकार सी कहानी और सैगमेंट का हिस्सा बनाया जा रहा है। इस हफ्ते रॉ में भी वही हुआ, क्योंकि इन्होने जैसे ही रैंडी ऑर्टन से ये जानना चाहा कि ऑर्टन ने ऐज पर अटैक क्यों किया तो उन्हें एक आरकेओ हिट कर दिया गया। मैट जैसे रेसलर को लड़ने के और मौके मिलने चाहिए, पर शायद कंपनी अब ऐसा नहीं करना चाहती।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं